'Nitish Kumar करें चिंतन', राहुल गांधी को लेकर लालू के दिए गए 'दूल्हा' वाले बयान का रहस्य उपेंद्र कुशवाहा ने CM को समझाया
Upendra Kushwaha News: उपेंद्र कुशवाहा लगातार बिहार में दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में गुरुवार को सासाराम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधा.
!['Nitish Kumar करें चिंतन', राहुल गांधी को लेकर लालू के दिए गए 'दूल्हा' वाले बयान का रहस्य उपेंद्र कुशवाहा ने CM को समझाया Upendra Kushwaha explained to Nitish Kumar meaning of Lalu Yadav statement about becoming Rahul Gandhi groom ann 'Nitish Kumar करें चिंतन', राहुल गांधी को लेकर लालू के दिए गए 'दूल्हा' वाले बयान का रहस्य उपेंद्र कुशवाहा ने CM को समझाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/c73c8c28fd3b424d75030aa52878250c1688042430615624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सासाराम: जिले पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) गुरुवार को पहुंचे थे. इस दौरान एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने अपनी तमाम संभावनाएं खुद ही खत्म लीं, जिस तरह से बातों ही बातों में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दूल्हा बता दिया और खुद सभी लोग बाराती बनने को तैयार हो गए. इस मसले पर नीतीश कुमार को खुद चिंतन करना चाहिए.
नीतीश कुमार को गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक समय था कि नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की संभावनाएं दिख रही थीं, लेकिन अपनी पार्टी को मजबूत करने के बजाय दूसरे दलों को मजबूत करने में लग जाने के कारण नीतीश कुमार ने अपनी तमाम संभावनाएं खुद ही खत्म लीं. ऐसे में अगर नीतीश कुमार और उनके लोग किसी गलतफहमी में है तो उसे दूर कर लेनी चाहिए. बता दें कि आज पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सासाराम के एक निजी होटल में बैठक की, जिसमें उन्होंने संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की.
लालू यादव ने कही थी ये बातें
बता दें कि 23 जून को विपक्षी बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने राहुल गांधी की शादी की बात की थी. लालू यादव ने कहा था कि राहुल गांधी तो हम लोग की बात नहीं मानें. शादी कर लेनी चाहिए. अभी भी समय है इसलिए शादी कीजिए और हमलोग बाराती चलेंगे. सोनिया गांधी कहती हैं कि राहुल गांधी बात नहीं मानते हैं. शादी करने के लिए कहिए.
ये भी पढे़ं: Amit Shah Rally: लखीसराय में अमित शाह ने CM नीतीश को जमकर सुनाया, कहा- उन्हें PM नहीं, लालू यादव को मूर्ख बनाना है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)