बिहार: संजय जायसवाल को कुशवाहा की ‘नसीहत’, कहा- अभी राजनीतिक मगजमारी का समय नहीं
संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट लिखकर सहयोगी पार्टी जेडीयू के नेताओं पर तंज कसा था. संजय जायसवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा, " मेरा नाम लेकर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से भी उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ रही होगी."
![बिहार: संजय जायसवाल को कुशवाहा की ‘नसीहत’, कहा- अभी राजनीतिक मगजमारी का समय नहीं upendra kushwaha gives edification to bjp bihar president sanjay jaiswal after his facebook post ann बिहार: संजय जायसवाल को कुशवाहा की ‘नसीहत’, कहा- अभी राजनीतिक मगजमारी का समय नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/d7d041c514da5806008d07ae5a50248d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: हाईकोर्ट की फटकार के बाद सीएम नीतीश ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर निर्णय लिया और बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. इधर, इस फैसले के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट लिखकर सहयोगी पार्टी जेडीयू के नेताओं पर तंज कसा. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी पलटवार कर दिया.
उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को ट्वीट कर इशारों-इशारों में तंज कस दिया और लिखा “जनाब अभी राजनीति मगजमारी नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी ऊर्जा लगाइए.” दरअसल, संजय जायसवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि " मेरा नाम लेकर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से भी उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ रही होगी."
जनाब, अभी राजनीतिक मगजमारी नहीं, बल्कि मा. मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी और मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी ऊर्जा लगाइए !
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) May 5, 2021
गौरतलब है कि सूबे में लॉकडाउन के एलान के बाद बिहार एनडीए में तकरार नजर आई. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फिर एक बार फेसबुक पोस्ट लिखकर सहयोगी पार्टी जेडीयू के नेताओं पर तंज कसा है. संजय जायसवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा, " मेरा नाम लेकर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से भी उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ रही होगी."
मालूम हो कि जब नीतीश सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान किया था तब संजय जायसवाल ने सरकार के फैसले पर सवाल उठाए थे. जिसपर जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें राजनीतिक बयानबाजी ना करने की नसीहत दी थी. इसके साथ ही नीतीश कुमार के मंत्री संजय झा और सांसद ललन सिंह ने भी संजय जायसवाल पर बिना नाम लिए निशाना साधा था. ऐसे में संजय जायसवाल ने आज जेडीयू के सभी वार पर पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें-
सिवानः ओसामा के आते ही शहाबुद्दीन के घर पहुंचे विधायक और पूर्व मंत्री, हिना शहाब ने नहीं की मुलाकात
पटनाः लालू यादव की बेटी ने पिता के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- पापा ने मानवता का पाठ पढ़ाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)