Bihar Politics: 'अब राजनीति में उनकी मार्केट वैल्यू जीरो हो चुकी है', उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर निशाना
Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब राजनीति में सीएम नीतीश कुमार की मार्केट वेल्यू जीरो हो चुकी है. अब वो किसी भी गठबंधन के साथ रहें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
Upendra Kushwaha Target CM Nitish Kumar: राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक बार फि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब राजनीति में सीएम नीतीश कुमार की मार्केट वैल्यू जीरो हो चुकी है. अब वो किसी भी गठबंधन के साथ रहें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी को जेडीयू (Janata Dal United) का विकल्प भी बताया. शुक्रवार (25 अगस्त) को राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता सम्मेलन में उपेंद्र कुशवाहा जमुई पहुंचे थे. यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने बयान दिया.
उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- "कल्पना लोग कर रहे हैं मंदिर बनाने की और बतासे के लिए पहले ही झगड़ा शुरू हो गया है. ये गठबंधन क्या चलना है, अब संयोजक कौन बने न बने इसके लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है. जब ये सवाला आएगा की इस पूरे गठबंधन का लीडर कौन हो. भावी प्रधानमंत्री के लिए किसके नाम का एलान किया जाए, तब क्या स्थिति होगी. उन्होंने कहा कुल मिलाकर इन लोगों की जो एक्सरसाइज है उसका कोई अर्थ नहीं है."
'पीएम के सामने चुनौती नहीं'
उपेंद्र कुशवाहा ने आगें कहा कि उस गठबंधन में वैसे दल भी हैं, जो अलग-अलग राज्यों में ही सीमित हैं. उन्हें मालूम है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में उनकी क्या स्थिति होने वाली है. वो लोग सिर्फ अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज की तारीख में ये बात तय है कि देश की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर जो बैठा हुआ है, वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कोई भी चुनौती नजर नहीं आ रही है. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.
Watch: लालू यादव को 'बेचारा' कहने पर भड़की बीजेपी, बोली- 'सीएम नीतीश अपने उस बयान को याद...'