मुजफ्फरपुर: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है इसलिए वह मीडिया में बोल रहे हैं. पार्टी की मीटिंग बुलाई जाए. वह उसमें अपनी बात रखेंगे. बड़ी बात कहते हुए कुशवाहा ने यहां तक कह दिया कि अब तक नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में मजबूती से सरकार चल रही थी लेकिन आगे चलेगी की नहीं यह नहीं कह सकते. उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. यहां वे पैक्स अध्यक्ष और जेडीयू नेता लखेंद्र कुशवाहा की माता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आए थे.
जनता भी जानना चाह रही डील की बात
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी के लोग कह रहे हैं कि डील हुई है तो वो बताया जाए कि डील हुई है कि नहीं. आखिर क्या कारण है कि इनलोग के बीच में डील को लेकर खुलकर बात नहीं की जा रही है जबकि जनता भी इस डील को लेकर जवाब जानना चाह रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस पार्टी के निर्माण में कई लोगों ने बड़ी कुर्बानी दी है. यह समता पार्टी है जो बाद में जेडीयू बन गई. अब यह पार्टी उस सिद्धांत और मकसद से विहीन होती जा रही है. इसके कारण यह पार्टी कमजोर हो रही है.
'पार्टी को टूटते कैसे देख सकते हैं?'
पार्टी को लेकर आगे कुशवाहा ने कहा कि आने वाले समय में और भी कई मायने में प्रभावित होगी. पार्टी द्वारा इन मुद्दों को लेकर के लगातार बोर्ड की बैठक की बात कही जा रही है और इस पर चर्चा की बात वो कबसे कह रहे हैं, लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह पार्टी को कमजोर होते हुए और टूटते हुए कैसे देख सकते हैं?
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Survey: ...तो चाचा-भतीजा के सामने 2024 में नहीं टिक पाएगी बीजेपी! सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे