पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों बवाल मचा है. महागठबंधन में शामिल आरजेडी के कई नेता सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ बयान दे रहे हैं तो वहीं जेडीयू की ओर से भी बड़े-बड़े बयान आ रहे हैं. हाल ही में जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा था कि नीतीश कुमार किसी की कृपा से मुख्यमंत्री नहीं हैं. रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर भी दोनों पार्टियों के बीच तनातनी है. इन सबके बीच उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में जाने की अटकलें भी तेज हैं. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP Arvind Singh) ने एक बयान देकर सियासी हलचल को बढ़ा दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए गठबंधन के हमारे मंत्रिमंडल के पुराने साथी रहे हैं. अस्वस्थता के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. आज वह दूसरे दल में हैं. राजनीति में दल बदलने से दिल नहीं बदलता है. मानवता नहीं मरती है. संवेदना रहती है इसलिए लोग देखने गए थे. बता दें कि बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर और योगेंद्र पासवान ने दिल्ली एम्स में उपेंद्र कुशवाहा से बीते शुक्रवार को मुलाकात की थी. तस्वीर सामने आने के बाद अटकलों को हवा मिल गई.
हमारी पार्टी में स्वागत: अरविंद सिंह
आगे बयान में अरविंद सिंह ने कहा कि जिसे विकास पसंद है, जो राष्ट्रवाद की राजनीति करते हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी की नीति पसंद है उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जेडीयू के लोग भी सशंकित रहते हैं. उपेंद्र कुशवाहा के स्वास्थ्य का हालचाल को देखने जेडीयू के लोगों को भी जाना चाहिए. ईश्वर उनको जल्द स्वस्थ करे. फिर भी कोई ऐसी वैसी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू को झटका देंगे उपेंद्र कुशवाहा? दिल्ली एम्स में बीजेपी नेताओं ने की मुलाकात, अकटलें शुरू