Lok Sabha Election 2024: उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह से की मुलाकात, बिहार की राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा, बढ़ी हलचल
Upendra Kushwaha met Amit Shah: नई दिल्ली में आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे हुए थे. बिहार की राजनीतिक हालत को लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार में सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. सभी पार्टी सीटों पर तैयारी भी शुरू कर दी है. इसको लेकर गठबंधन के नेता रणनीति भी बना रहे हैं. वहीं, इन सब के बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और बिहार की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी एनडीए गठबंधन में शामिल है.
सीएम नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा हैं लगातार हमलावर
जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. जेडीयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने बुधवार को पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'बहुत पहले ही हमने कह दिया था कि आरजेडी-जेडीयू डील के साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी निपट चुकी है. डूबती नैया पर सवार होकर कोई भी व्यक्ति चुनाव की वैतरणी पार नहीं कर सकता है, इसलिए नीतीश सहित उनकी पार्टी के अन्य नेता इधर-उधर संपर्क में हैं.'
लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह की मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई. सीटों को लेकर भी मंथन हुआ. सीट शेयरिंग जल्द करने को लेकर भी बातचीत हुई. इस दौरान एनडीए की जीत को लेकर भी रणनीति पर विचार किए गए, जिससे एनडीए बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर जीत सके. दोनों नेताओं के बीच लगभग 30 मिनट तक बातचीत हुई. उपेंद्र कुशवाहा के साथ इस दौरान आरएलजेडी के महासचिव माधव आनंद भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.