पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित आरएलएसपी कार्यालय में बुधवार को पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मौजूदगी में पार्टी का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया है. इस दौरान पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये 9 साल का सफर काफी संघर्ष के साथ बीता. ऐसे में हम पार्टी से जुड़े लोगों और आम जनता को धन्यवाद देते है.


वशिष्ठ नारायण के बयान पर नहीं करनी टिप्पणी


इस दौरान जब उनसे सीएम नीतीश से मुलाकात करने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब ऐसे सवालों का मैं क्या जवाब दूं. मैं किसी से भी मिलूं, आप मुझे रोकने वाले कौन होते हैं. वहीं, जब उनसे जेडयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के बयान के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह काफी सीनियर हैं. जब उन्होंने यह बात कही है, तो इसका जवाब भी वह स्वयं देंगे. इस बात पर मैं क्या टिप्पणी करूं. मैं कुछ नहीं कह सकता.


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने जो बात कही है, उस बात पर मैं जवाब दे सकता हूं. कोई और क्या कहता है, उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है. हमारी पार्टी आगे का सफर किस तरह से तय करना चाहती है. उसके लिए हमने पार्टी के सभी साथियों के साथ एक बैठक करने का फैसला किया है.


इन मुद्दों पर जारी रहेगा संघर्ष


उन्होंने कहा कि आगामी 13 और 14 मार्च को वो पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. कुशवाहा ने कहा कि इस देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा और जो कॉलेजियम सिस्टम है, उसके खिलाफ हम लड़ते रहेंगे. अच्छी शिक्षा के लिए हम संघर्ष जारी रखेंगे. कोरोना वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह लोगों की भलाई के लिए है. इस पर राजनीति करना गलत है.


यह भी पढ़ें -


बिहार में 'दोस्ती', पश्चिम बंगाल में खिलाफ, तेजस्वी यादव के फैसले से खुश नहीं है कांग्रेस

बिहार में 24 घंटे के भीतर बैंक लूट की दूसरी घटना, अब SBI से लूटे गए इतने लाख रुपये