Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने इन दो सीटों पर ठोक दिया दावा, NDA में छिड़ेगी रार!
Upendra Kushwaha Party: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणविजय सिंह ने जहानाबाद में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया.
जहानाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा आसान नहीं है. जहानाबाद और काराकाट की सीट पर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा दावा ठोक दिया है. यह दोनों सीट अभी जेडीयू (JDU) के खाते में है. काराकाट से जेडीयू के महाबली सिंह कुशवाहा और जहानाबाद से जेडीयू के ही चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सांसद हैं. जहानाबाद में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 23 फरवरी को बड़ी रैली भी करने जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के दावे से जेडीयू और आरएलएम में रार छिड़ना तय माना जा रहा है.
23 फरवरी को आरएलएम करेगी रैली
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणविजय सिंह ने जहानाबाद और काराकाट सीट पर अपनी दावेदारी जताई है. इसी कड़ी में 23 फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम रैली का आयोजन करने जा रही है. रणविजय सिंह ने कहा कि 2014 के चुनाव में यह सीट उनकी पार्टी द्वारा जीती गई थी और उन्हें अब भी इस सीट पर जन समर्थन प्राप्त है.
यह रैली अपने आप में अभूतपूर्व होगी- रणविजय सिंह
आगे आरएलएम उपाध्यक्ष ने कहा कि यह रैली अपने आप में अभूतपूर्व होगी. चुनावी वर्ष में उनकी पार्टी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की एक टीम खड़ा करेगी ताकि पार्टी का जनाधार और ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके. राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा एनडीए की मजबूती और चालीसों सीट पर जीत के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया गया है. वहीं, बता दें कि चिराग की पार्टी लोजपा रामविलास के डॉ. अरुण कुमार भी इस सीट पर दावेदारी कर रहे हैं. अरुण कुमार जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र से दो बार सांसद भी रह चुके हैं और फिलहाल लोजपा आर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
ये भी पढे़ं: Mukesh Sahani: 'सीएम, पीएम या कोई प्रतिनिधि अगर आपका काम नहीं कर रहे तो...', मुकेश सहनी ने जनता को दी सलाह