पटनाः 31 जुलाई को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहली बार पटना में हो रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित कई बड़े दिग्गज नेता बिहार में आ रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार को कहा ये बीजेपी का अपना कार्यक्रम है. जेपी नड्डा बीजेपी के लिए बड़े नेता हो सकते हैं लेकिन बिहार के सबसे बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं.


वहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) द्वारा आतंकवाद पर दिए गए बयान कि पूरे बिहार में आतंकी मॉडल काम कर रहा है. बिहार के सभी जिलों में स्लीपर सेल एक्टिव हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने हमला करते हुए कहा कि संजय जायसवाल को सारी जानकारी रहती है. अगर उन्हें जानकारी है तो पुलिस को बताते क्यों नहीं? वह छुपाने का काम क्यों कर रहे हैं? इससे तो यही लग रहा है कि जानकारी होते हुए भी वह छुपा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Nawada News: सड़क हादसे में सास और दामाद की मौत, कुचलने के बाद 15 KM तक शव को घसीटता चला गया बुलडोजर


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की पुलिस काम कर रही है. आतंकवादियों की हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर है. कई खुलासे भी किए गए हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ बिहार में ऐसे लोग हैं. बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में भी इस तरह के लोग भरे हुए हैं. इस तरह बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. 


बीजेपी और जेडीयू में कैसा है संबंध?


इस दौरान मीडिया ने जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल किया कि बीजेपी और जेडीयू का संबंध बिहार में कैसा है? इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संबंध बिल्कुल ठीक है. बीच-बीच में बीजेपी के नेता कुछ बयान दे देते हैं इससे कन्फ्यूजन होता है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भविष्य का नहीं कहा जा सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 तक सरकार रहेगी.


यह भी पढ़ें- 10th CBSE Bihar Topper: मां के मरने के बाद पिता ने घर से निकाला, नाना-नानी के यहां रहकर श्रीजा बनी बिहार टॉपर