Upendra Kushwaha Reaction: संतोष मांझी के इस्तीफे से बिहार में बढ़ी हलचल, उपेंद्र कुशवाहा ने बता दिया आगे का 'सीन'
Santosh Manjhi Resign: उपेंद्र कुशवाहा ने संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद ट्वीट किया है. कुछ महीने पहले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़कर आए उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी बनाई है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष मांझी (Santosh Manjhi) के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. हालांकि वह एनडीए (NDA) के साथ जाएंगे या आगे क्या करेंगे इस पर उन्होंने कुछ साफ नहीं किया है लेकिन महागठबंधन सरकार (Bihar Mahagathbandhan Sarkar) के खिलाफ अलग-अलग पार्टियों से प्रतिक्रिया आने लगी है. मंगलवार (13 जून) को संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बड़ा बयान दिया है.
कुछ महीने पहले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़कर आए उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी बनाई है. आरएलजेडी के वो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा- "जर्जर किला को ढहने के लिए एक-एक नहीं, बल्कि एक ईंट का खिसकना ही काफी है. यह तो मात्र ट्रेलर है. देखते जाइए, एक के बाद एक दृश्य. जल्दी ही "द एंड" वाला सीन भी आ ही जाएगा."
उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही कहा था- गिरेंगे कई विकेट
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा जब जेडीयू छोड़कर अलग हुए थे तो उन्होंने उसी वक्त कहा था कि महागठबंधन सरकार में सब ठीक नहीं है. उन्होंने कहा था कि कई विकेट गिरेंगे. धीरे-धीरे अब सब खुलकर सामने आने भी लगा है. उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने के बाद पूर्व सांसद मीना सिंह ने भी जेडीयू का साथ छोड़ दिया था. कई छोटे पदों पर भी नेता और कार्यकर्ता जेडीयू से अलग हो चुके हैं. अब एक बार महागठबंधन सरकार में संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद बिहार में फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है.
ये है इस्तीफे का कारण
संतोष मांझी ने इस्तीफा देने के बाद खुद इसका कारण बता दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके पास प्रस्ताव आया था कि जेडीयू के साथ पार्टी का विलय कर लिया जाए. हमने अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों और सभी से बात की तो सबने मना कर दिया. संतोष मांझी ने कहा कि एनडीए में जाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. हम अकेले चुनाव लड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Santosh Manjhi Resign: संतोष मांझी के इस्तीफे पर आया महागठबंधन का रिएक्शन, शक्ति यादव ने कहा- 'ये लोग…'