पटना: जेडीयू से अलग होते ही उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने पार्टी में टूट के बड़े संकेत दिए हैं. मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जेडीयू में टूट होने वाली है. जेडीयू के कई विधायक और विधान पार्षद उनके संपर्क में हैं. आने वाले समय में बहुत कुछ होने जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके संपर्क में तो हैं ही इसके अलावा उनके लोगों के संपर्क में भी जेडीयू के कई लोग हैं जिसका खुलासा बहुत जल्द हो जाएगा. समय आने दीजिए.


टूट के सवाल पर आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू में बचा ही क्या है? जेडीयू एक खाली मकान की तरह है. वहां क्या है कि टूटेगा? उस पार्टी में अब कुछ नहीं बचा है. भविष्य में नीतीश कुमार के साथ फिर से जाने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक तौर पर अब वह नीतीश कुमार के साथ नहीं जा सकते लेकिन जरूरत पड़ी तो नीतीश कुमार को वो खून भी दे सकते हैं. वह नीतीश कुमार के सामने सबसे पहले खड़े रहेंगे.


जल्द बिहार की यात्रा पर निकलेंगे उपेंद्र कुशवाहा


कुशवाहा अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं. सोमवार (20 फरवरी) को इसकी घोषणा भी हो गई. अब उपेंद्र कुशवाहा बिहार में यात्रा पर भी निकलेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के तमाम समाजवादी लोगों के पास जाएंगे और उनकी पूजा करेंगे. जिस तरह घर बनाने के बाद गृह प्रवेश किया जाता है, उसी प्रकार पार्टी बनाने के बाद वो बिहार के तमाम समाजवादी लोगों की पूजा करने के लिए बिहार की यात्रा पर निकलेंगे. कहा कि अभी यात्रा का नाम तय नहीं किया गया है. समय अभी तय नहीं है. इस महीने के आखिरी तक सब कुछ तय कर लिया जाएगा.


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यात्रा की शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण बेतिया स्थित भितिहरवा से होगी. वहां गांधी जी की पूजा करने के बाद हम लोग बिहार के जितने भी धरोहर महापुरुष रहे हैं उनके गांव और उनके घर जाएंगे. वहां पूजा करेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी में जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं ललन सिंह? जानिए नीरज बबलू के इस बयान के मायने