जहानाबाद: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को सनकी बताया है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) शुक्रवार (23 फरवरी) को जहानाबाद पहुंचे थे. यहां गांधी मैदान में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के (जहानाबाद संसदीय क्षेत्र) कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित भी किया. केके पाठक पर हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर भी सवाल दागे.
'गाली देकर शिक्षा में नहीं किया जा सकता सुधार'
उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश को शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक की ओर से नहीं माने जाने पर कहा, "केके पाठक एक सनकी पदाधिकारी हैं. मुख्यमंत्री अब तक उन्हें क्यों सह रहे हैं यह पता नहीं है. ऐसा पदाधिकारी जो शिक्षकों को गाली दे, गाली देकर कभी शिक्षा में सुधार नहीं किया जा सकता है."
'परीक्षा पास नहीं करने वालों की भी नहीं जानी चाहिए नौकरी'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि शिक्षकों की दक्षता परीक्षा ले लीजिए, लेकिन देर से ही सही शिक्षकों की दक्षता परीक्षा को लेकर सरकार ने निर्देश जारी किया है. हालांकि जो शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं करें उनकी भी नौकरी नहीं जानी चाहिए. उन शिक्षकों को शिक्षा देने के अलावा दूसरे कार्यों में लगाना जाना चाहिए.
'जजों की बहाली के लिए नहीं निकाले जाते विज्ञापन'
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने न्यायपालिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में चपरासी की बहाली को लेकर विज्ञापन निकलता है लेकिन हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के जजों की बहाली के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाले जाते हैं. सिर्फ पूरे देश के तीन से साढ़े तीन सौ परिवार के बीच से ही जजों की बहाली होती है. यह सरासर गलत है.
यह भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, देखें लास्ट डेट