रोहतास: जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शुरुआत में ही यह बात कही थी कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी में टूट होने वाली है. उनके बयान के बाद जेडीयू से कई नेताओं ने साथ छोड़ भी दिया. रविवार (01 अक्टूबर) को रोहतास पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. रोहतास के संझौली में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे थे.


कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे उपेंद्र कुशवाहा


उपेंद्र कुशवाहा ने संझौली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. कुशवाहा ने कहा है कि जेडीयू नाम की पार्टी का अस्तित्व समाप्त होने वाला है. दुनिया की कोई भी ताकत अब उसे खत्म होने से नहीं रोक सकती है. उन्होंने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड के कई सांसद विधायक यहां तक मंत्री भी उनके संपर्क में हैं. इतना ही नहीं, कई लोग भारतीय जनता पार्टी और आरजेडी के भी संपर्क में है.


किस चीज का हो रहा है इंतजार?


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जैसे ही नीतीश कुमार की पार्टी टूटती है, सभी अपनी-अपनी जगह जाने को आतुर हैं क्योंकि सभी को ऐसा लगता है कि जेडीयू की नाव पर सवार होकर चुनाव को पार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि किस चीज का इंतजार किया जा रहा है. कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के सभी बड़े लीडर मुहूर्त के इंतजार में हैं कि कब जेडीयू की नाव डूबे और सभी लोग उससे कूद कूद कर अपनी-अपनी जगह चले जाएं.


वहीं दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान के रविवार को ही बयान दिया कि जेडीयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेडीयू के कई नेता, सांसद और विधायक हम लोगों के संपर्क में हैं. अब वह वह दिन दूर नहीं है जब जेडीयू में एक बड़ी टूट देखने को मिलेगी. चिराग ने सवालिया लहजे में कहा कि जेडीयू का भविष्य क्या है? यह भी कहा कि जेडीयू खंड-खंड हो जाएगी. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी सहमति जताई.


यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: ललन सिंह और अशोक चौधरी के विवाद पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, खुद बताई हकीकत