Upendra Kushwaha Security: कुशवाहा को केंद्र ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा, चुनाव से पहले नीतीश के खिलाफ बनाया जा रहा प्लान?
Upendra Kushwaha News: राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के मद्देनजर Z-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
पटना: बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र ने Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है. उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट मिलने के बाद आरएलजेडी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) द्वारा मिलने वाली खतरे की रिपोर्ट के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी है.
अब आरएलजेडी प्रमुख को सीआरपीएफ कमांडो जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएंगे. उन्हें यह सुरक्षा बिहार और दिल्ली में सुरक्षा मिलेगी. उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा के लिए कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा को सशस्त्र बल सुरक्षा प्रदान की जाएगी. उनके घर पर 10 हथियारबंद स्टैटिक गार्ड, चौबीसों घंटे छह पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो, एक शिफ्ट में दो वॉचर्स और तीन ट्रेंड ड्राइवर चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे.
बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार ने मार्च में Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. उन्होंने फरवरी में नीतीश कुमार की जद (यू) से नाता तोड़ लिया और अपनी नई पार्टी आरएलजेडी का गठन किया था.
कुशवाहा के पहले इन्हें भी प्रदान की गई सुरक्षा
जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उपेंद्र कुशवाहा की "साहस" के लिए प्रशंसा की थी. इससे पहले केंद्र ने बिहार के नेता चिराग पासवान को Z श्रेणी की सुरक्षा और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी.
बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है वहीं 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव है. केंद्र सरकार की ओर से इसके पहले चिराग पासवान और मुकेश सहनी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार आगामी चुनावों की तैयारी में जुट गई है. केंद्र के इस कदम को आगामी चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार में मौसम लेने जा रहा है करवट, आज प्रदेश के इन 15 जिलों में बारिश के संकेत, अलर्ट जारी