सीतामढ़ी: जेडीयू के पूर्व नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) इन दिनों 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' कर रहे हैं. इसके तहत वह गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे. यहां सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और बिहार की महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Sarkar) पर जोरदार हमला बोला. कुशवाहा ने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति में बिहार में 2005 वाली स्थिति उत्पन्न नहीं होने देंगे. वे इसी मकसद से बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. 


राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो ने कहा कि आरजेडी के लोग होली के बाद ताजपोशी की बात कह रहे हैं. आखिर यहां के वोटर किस काम के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सत्ता सौंपी थी? इस बात पर मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए, लेकिन वे सोच नहीं रहे हैं. एक सवाल पर कहा कि जो भी पार्टी बिहार को बचाएगी उसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही कुशवाहा ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका भी दिया है. जेडीयू से रेखा गुप्ता और राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा के आलावा तीन दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी को छोड़ कर कुशवाहा के सामने उनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
 
बिहार फिर से जल उठेगा


कुशवाहा ने जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित एक होटल में गुरुवार को पीसी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर होली के बाद ताजपोशी की बात संभव हुई तो बिहार फिर से जल उठेगा. वर्ष 2005 से पूर्व वाली स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. हालांकि कुशवाहा ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर सता वाली बात कही है. नीतीश कुमार जेडीयू में दूसरे नंबर के नेता के रूप में कुशवाहा को अपनी पार्टी में लाए थे. मंत्री बनाने की भी चर्चा थी पर ऐसा संभव नहीं हुआ, इस सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन बना तो उन्हें कोई एतराज नहीं था. नेतृत्व सौंपने की बात पर एतराज हुआ है. मुख्यमंत्री के साथ कुछ लोग हैं जो चाहते है कि नीतीश कुमार के हाथों जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को ध्वस्त करा दें.
 
नीतीश कुमार पर आरजेडी हावी


उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पड़ोसी के घर से उत्तराधिकारी ले रहे हैं और उसी पड़ोसी ने बिहार को बर्बाद किया था. कहा कि आरजेडी नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर हावी है. इनको वो बिहार पर हावी नहीं होने देंगे. विधानसभा में सीएम के एक बयान का हवाला देकर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार पर गुस्सा नहीं बल्कि दया आती है. ये दया के ही पात्र हैं. उन्होंने एक अन्य सवाल पर ये भी कहा कि बिहार को बचाने वाली पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उनके साथ मौके पर रेखा गुप्ता और राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा समेत अन्य नेता मौजूद थे. 


यह भी पढ़ें- Khan Sir के कोचिंग कैंपस में छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़, शिक्षक की पिटाई से टूटा था छात्र का हाथ, साथियों ने किया बवाल