Upendra Kushwaha: NDA को मनोनुकूल रिजल्ट क्यों नहीं मिला? उपेंद्र कुशवाहा ने मंथन कर बताई बड़ी वजह
Upendra Kushwaha News: राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को बयान दिया. वहीं, इस दौरान उन्होंने लालू यादव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही.
![Upendra Kushwaha: NDA को मनोनुकूल रिजल्ट क्यों नहीं मिला? उपेंद्र कुशवाहा ने मंथन कर बताई बड़ी वजह Upendra Kushwaha statement on NDA Lok Sabha results 2024 in Bihar Lalu Yadav and assembly elections 2025 Upendra Kushwaha: NDA को मनोनुकूल रिजल्ट क्यों नहीं मिला? उपेंद्र कुशवाहा ने मंथन कर बताई बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/7f3703a5827a1a207199739d3b3c532a1720260625562624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा की आज (6 जुलाई) से प्रदेश कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा बैठक में किए हैं. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में हुई समीक्षा से कई तरह के निष्कर्ष निकल रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी अनुभव के आधार पर बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में नीचे के स्तर पर कोऑर्डिनेशन का अभाव था. चाहे पार्टी स्तर से या प्रशासन स्तर से या चुनाव आयोग के स्तर से कोऑर्डिनेशन सही नहीं था.
आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कोऑर्डिनेशन का आभाव ना रहे. इसके लिए एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं से हम कहना चाहते हैं कि नियमित रूप से सभी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की जाए. हमारी पार्टी 9 अगस्त से सदस्यता अभियान शुरू करेगी.
अपनी हार पर उपेंद्र कुशवाहा क्या बोले?
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हम चुनाव हारे या हराया गया? इस पर अभी हम मीडिया में डिस्कस नहीं करेंगे. यह बात तो सबको मालूम है कि मैं क्यों हारा. राज्यसभा बनने उन्होंने कहा कि निश्चित तौर इससे अच्छा मैसेज बिहार के लोगों को मिलेगा और इसका फायदा विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलेगा. 2025 में आरजेडी की दाल नहीं गलने वाली है, लालू प्रसाद जितना कहेंगे उतना बिहार सरकार की आयु और ज्यादा बढ़ेगी.
सभी सीटों पर उपेंद्र कुशवाहा की तैयारी
वहीं, आगे राज्यसभा सांसद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर हमारी पार्टी तैयारी करेगी और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने का काम करेगी. बता दें कि बीजेपी 400 के पार और बिहार में 40 की 40 सीटों पर एनडीए दावा कर रहा था. वहीं, बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों को 12-12 सीटों पर जीत मिली. चिराग की पार्टी ने सभी पांच सीटों पर और मांझी ने अपनी एक सीट पर जीत दर्ज की है. एनडीए को कुल 30 सीटें मिली है.
ये भी पढे़ं: Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ को लेकर पटना सिविल कोर्ट में दर्ज हुआ केस, भोले बाबा की बढ़ेगी मुश्किलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)