Upendra Kushwaha: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में सुगबुगाहट तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. रोहतास पहुंचे आरएलएम के सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान बिहार में उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा कितनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी? इस पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के उम्मीदवार कहां से लड़ेंगे? इसका फैसला उचित समय पर किया जाएगा.


विधानसभा चुनावी की तैयारी में जुटे उपेंद्र कुशवाहा 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इस गठबंधन के तहत जहां जिस पार्टी से जो प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे वे सभी हमारे उम्मीदवार होंगे. वहीं, कुछ दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा एक सवाल के जवाब देते हुए बोले थे कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है. अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. घोषणा के बाद सीट शेयरिंग का मामला स्पष्ट होता है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एनडीए में एक काराकाट सीट मिली थी. इस सीट से उपेंद्र कुशवाहा खुद चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना पड़ा. वहीं, बाद में बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया.






बिहार चुनाव में फंसेगा सीटों का पेंच!


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त है, लेकिन अभी से पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं. सभी पार्टियां अपने गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा सीट लेने की जुगत में रहती हैं. एनडीए में जहां बीजेपी, जेडीयू, लोजपा आर, 'हम', आरएलएम और पशुपति पारस की एलजेपी है तो वहीं, महाठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और कम्युनिस्ट पार्टी है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीटों का पेंच सुलझाना दोनों गठबंधन के लिए आसान नहीं होगा.


ये भी पढ़ें: Band Baaja Name Controversy: बैंड बाजे के नाम पर शुरू हुई सियासत, यूपी की मंत्री की मांग पर जेडीयू का आया रिएक्शन