पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों एनडीए में सीट बंटवारे की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) सीट शेयरिंग के मुद्दे पर नाराज चल रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए एनडीए (NDA) जल्द ही बिहार में सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग 40 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.


सीट बंटवारे की देरी पर उन्होंने कहा कि अभी समय है. सब जल्द डिसाइड हो जाएगा. वहीं, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ मंच साझा नहीं करने के सवाल पर कहा कि सभी कार्यक्रम सरकारी थे और जब भी एनडीए की रैली होगी उसमें हम सब साथ दिखेंगे.


माफिया राज समाप्त करना सरकार का दायित्व- उपेंद्र कुशवाहा 


बिहार में माफिया को गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसमें जो कमजोर लोग हैं, गरीब लोग हैं उनको परेशान और शोषण हो ही रहा है उसके आधार पर जहां भी इस तरह की स्थिति है उसको समाप्त करना यह तो सरकारों का दायित्व बनता है. निश्चित रूप से हमारे गृह मंत्री जी ने बिहार के संदर्भ में ऐसी बात कही है जो बिल्कुल ठीक बात है.


'लालू यादव परिवार से बाहर सोच भी नहीं सकते हैं'


वहीं, आरजेडी पर परिवारवादी के आरोप पर आरएलएम प्रमुख ने कहा कि इसमें कहां कोई दो राय है? ये तो सभी को पता है. लालू यादव अभी गांधी मैदान में आयोजित रैली में अपने परिवार के लिए लोगों से हाठ उठवा कर आशीर्वाद मांग रहे थे. सभी को पता है कि लालू यादव परिवार से बाहर सोच भी नहीं सकते हैं. यही हाल कांग्रेस का भी है.


ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: NDA में नाराजगी के सवाल पर चिराग ने स्पष्ट किया रुख, कहा- 'सीटों की संख्या को लेकर...'