Bihar Politics: Z सुरक्षा देने के फैसला के बाद विपक्षी एकता पर उपेंद्र कुशवाहा की आई प्रतिक्रिया, नीतीश को लेकर कही बड़ी बात
Upendra Kushwaha News: उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत में उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को केंद्र ने Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा सुर्खियों में हैं. वहीं, जिले में बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार को 2005 के पहले वाली स्थिति में ले जाने की तैयारी में हैं उनका मनसूबा सफल नही होगा. विपक्षी एकता उन्होंने कहा कि विपक्ष को अगर एक जुट होना होता तो वो कब का हो गया होता. नीतीश कुमार अपने काम से ऊब चुके हैं, इस वजह से वो अन्य राज्यों में घूम रहे हैं. नीतीश कुमार को काम मे मन नहीं लग रहा है इसलिए वो टाइम पास कर रहे हैं.
ललन सिंह के भोज पर दिए बयान
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भोज पर बिहार में चल रही राजनीति से खुद को किनारा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजनीति में यह परंपरा रही है कि इस तरह के कार्यक्रम होते हुए रहे हैं और होते भी हैं, लेकिन वास्तविक मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है जबकि रोजगार और कई समस्याओं से लोगों को महरूम रखा जा रहा है. चर्चा तो जनहित की मुद्दों पर होनी चाहिए, जो नहीं हो रही है.
धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र पर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बयान
धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरएलजेडी प्रमुख ने कहा कि देश संविधान से चलता है. किसी धर्म से नहीं चलता है. बिहार में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा जिस तरह से हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही गई है यह ठीक नहीं है. देश हमारा धर्मनिरपेक्ष है और देश संविधान से चलता है. यहां किसी भी राज्य का अपना कोई धर्म नहीं है. देश के संविधान ने इस प्रकार की व्यवस्था नहीं है. यहां कोई भी अन्य धर्म का मतलब ही नहीं बनता है. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्टीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में पहुंचे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान में आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...