Lok Sabha Elections 2024: 'PM मैटेरियल' वाली चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- CM नीतीश की पार्टी का अस्तित्व ही खतरे में है
Upendra Kushwaha Statement: उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को लेकर बड़ा बयान दिया .
मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पीएम बनने की बात पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल लायक थे जो हमने ही बोला था, लेकिन आरजेडी (RJD) में शामिल होने से अपने ही पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार चुके हैं. जिनकी अपनी पार्टी ही नहीं रही तो देश की जनता उन्हें क्या स्वीकार करेगी? उनके पार्टी का पूरा अस्तित्व ही पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
विपक्षी एकता नहीं हो सकता है- उपेंद्र कुशवाहा
इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा. कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को फूल माला से स्वागत किया गया. वहीं, विपक्षी एकता के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कभी एक साथ नहीं हो सकते हैं. 15 पार्टी के लोग जो बैठक में शामिल होने के लिए आए थे, जो सिर्फ चाय पीने के लिए पहुंचे थे. बैठक खत्म होने के बाद सभी पार्टियों के नेताओ का अलग-अलग सुर आने लगे हैं.
'तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग लेना चाहिए'
वहीं, लैंड फॉर जॉब मामले में आरएलजेडी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास नैतिकता खत्म हो गई है, उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग लेना चाहिए. पूर्व में भी उनके ऊपर आरोप लगा था और आरोप को एक्सप्लेन नहीं करने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन से अलग हो गए थे. अभी भी परिस्थिति वही है. ऐसे में उन्हें नैतिकता के आधार पर उपमुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग लेना चाहिए. वहीं, इस कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी.
ये भी पढे़ं: Bihar: केके पाठक पर बवाल! चंद्रशेखर के बाद अब रत्नेश सदा ने उठाए सवाल, BJP ने CM नीतीश को लेकर क्या कहा?