Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का बदला नाम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सारी जानकारी, कही कई बातें
Upendra Kushwaha News: राजधानी पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को कई मद्दों पर मीडिया से बातचीत की. वहीं, इस दौरान उन्होंने पार्टी के नाम को लेकर कई बातें कही.
पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने रविवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का नाम था राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) था, लेकिन पार्टी का नाम बदल गया है. अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम रखा गया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की एनडीए में वापसी और सीट बंटवारे के मुद्दे पर भी बोले. आगे उन्होंने कहा कि जब से हमने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) का गठन किया तब से कई तरह की बातें हमारी पार्टी के बारे में होती हैं. पार्टी की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होती है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को हमने पत्र लिखा था, पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज भी दिए थे. 5-6 नाम हमले मांगे गए थे.
'पार्टी का नाम बदल गया है'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कल चुनाव कमीशन का पत्र हमको मिला. पार्टी का नाम बदल गया है. राष्ट्रीय लोक जनता दल पहले मेरी पार्टी का नाम था. अब पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक मोर्चा से रजिस्टर्ड हो गई है. पहले जो नाम पार्टी का हम रखे थे उसका नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल था, लेकिन उस नाम से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. चुनाव आयोग ने कहा था कि इस तरह का मिलता जुलता नाम कुछ और पार्टियों का है. अलग से 5-6 नाम दीजिए.
सीटों को लेकर एनडीए में बातचीत हो रही है- उपेंद्र कुशवाहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा, लोक जनता दल, राष्ट्रीय जन मोर्चा, युनाइटेड समता पार्टी, सेक्युलर समता पार्टी, डेमोक्रेटिक समता पार्टी नाम मैंने भेजा था. राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम तय हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि सभी 40 लोकसभा सीटों पर बिहार में हमारी पार्टी की तैयारी है. एनडीए में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हर सीट पर मजबूत हम रहेंगे तब ही ना एनडीए को हर सीट पर मदद करेंगे. एनडीए में हम कितने सीटों पर लड़ेंगे यह बातचीत कर रहे हैं.
जेडीयू से एनडीए में आया था, लेकिन नीतीश से मुझे दिक्कत नहीं. हम खुद चाहते थे वह महागठबंधन से अलग हो जाएं. तनाव में सीएम नीतीश वहां थे. असहज थे. उनके चेहरे से झलकता था.
ये भी पढ़ें: Gopal Mandal: सीएम नीतीश कब तक NDA में रहेंगे स्थिर? जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल के बयान से बड़ा खुलासा