NDA Meeting में शामिल होने से पहले शर्तों की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया सबकुछ साफ, PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात
Upendra Kushwaha Statement: आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. वहीं, कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की.
![NDA Meeting में शामिल होने से पहले शर्तों की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया सबकुछ साफ, PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात Upendra Kushwaha statement regarding NDA meeting opposition meeting in Bengaluru and PM Narendra Modi NDA Meeting में शामिल होने से पहले शर्तों की बात पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया सबकुछ साफ, PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/a6e88d1feff922216f3f109c0d1d34321689661842814624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर नई दिल्ली में मंगलवार को एनडीए (NDA) की बैठक (NDA Meeting) है. इस बैठक में शामिल होने के लिए आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं, एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) का कुनबा बढ़ते जा रहा है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से किसी का कोई मुकाबला नहीं दिख रहा है. वहीं, एनडीए में शामिल होने को लेकर शर्तों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ शर्त का कोई मामला नहीं है. एनडीए में शामिल हुए हैं और एनडीए एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा. इसमें शर्त की कोई बात नहीं है.
एनडीए में मिलकर चुनाव लड़ना है- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में मिलकर चुनाव लड़ना है. पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व ही ऐसा है कि पूरे देश में फिलहाल कोई विकल्प नहीं है, उनके साथ एकजुट होकर हमसब चुनाव लडे़ंगे और फिर अगली सरकार उनके नेतृत्व में बनेगी. वहीं, बेंगलुरु में सीएम नीतीश के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी पोस्टर जारी हुआ था. जेडीयू से जुड़े जो लोग हैं उन्होंने महाराष्ट्र में पोस्टर लगवा दिया, उसी तरह बेंगलुरु में जेडीयू से जुड़े किसी ने पोस्टर लगवा दिया. पोस्टर तो कोई कहीं भी लगा सकता है. इसका क्या मतलब है?
'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अभी कोई चैलेंज नहीं है'
वहीं, आगे अगुवानी पुल के मुद्दे पर आरएलजेडी प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन मुद्दों पर यहां जवाब नहीं देते हैं तो सवाल तो उठेगा. अगुवानी पुल गिरा, एक बार नहीं दो-दो बार गिरा. इसके बाद चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसे मुद्दे पर जवाब नहीं देंगे तो स्वभाविक है कि सवाल उठेंगे. एनडीए और महागठबंधन के कुनबे के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से कुनबा बढ़ाने की कोशिश होगी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अभी कोई चैलेंज नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)