Upendra Kushwaha: 'नीतीश कुमार परेशानी में हैं', उपेंद्र कुशवाहा ने CM को महागठबंधन से अलग होने की दी सलाह
Upendra Kushwaha on Nitish Kumar: उपेंद्र कुशवाहा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, सोमवार को उन्होंने महागठबंधन और सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया.
पटना: आरएलजेडी (RLJD) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार को मोनाजिर हसन (Monajir Hassan) को पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता की और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि महागठबंधन (Mahaagathabandhan) से नीतीश कुमार जल्द-जल्द से बाहर निकलें. नीतीश कुमार जितना दिन महागठबंधन में रहेंगे उनकी आयु इतनी ही कम होती जाएगी. नीतीश कुमार परेशानी में हैं. नीतीश कुमार को उतनी परेशानी में रहना ठीक नहीं है. व्यक्तिगत रूप से मेरी हमदर्दी है और तंग तबाह की जो स्थिति है वह जल्द वहां से बाहर निकलें
उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर हमला
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जीवन भर बीजेपी के साथ रहें और आज अलग हो गए हैं तब भी वह सेकुलर थे आज भी वह सेकुलर हैं? जब बीजेपी के साथ नहीं था तब भी और जब साथ हूं तब भी मैं सेकुलर हूं. आगे नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि थ्री C से कभी कंप्रोमाइज नहीं करेंगे. थ्री C में से नीतीश कुमार ने एक सी को हटा दिया है क्या? बिहार को 2005 से पहले वाली स्थिति में धकलने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रयास का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्य की बात है.
उपेंद्र कुशवाहा के साथ एक नया समीकरण है- मोनाजिर हसन
वहीं, इस दौरान आरएलजेडी ज्वाइन करने के बाद मोनाजिर हसन ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के साथ एक नया समीकरण है. कुशवाहा और मुस्लिम साथ है. हम सब मिलकर एक ऐसा समीकरण बनाएंगे. तमाम गरीब कुशवाहा के साथ हैं और उपेंद्र कुशवाहा को हम लोग नया बिहार बनाने के लिए मुख्यमंत्री बनाएंगे. आरजेडी और जेडीयू ने मुसलमान को और अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है.