Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर निशाना, बोले- 'उन्होंने अपनी पार्टी लालू यादव के हाथों में गिरवी रख दी'
Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो राजनीति सत्ता के लिए नहीं करते. सेवा के लिए करते हैं. सत्ता की ताकत न्याय दिलाने के लिए होनी चाहिए. सत्ता सुख सुविधा के लिए नहीं होनी चाहिए.
Upendra Kushwaha Target CM Nitish Kumar: राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) शनिवार की शाम पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए बांका (Banka) पहुंचे, जहां उन्होंने चंद्रशेखर सिंह नगर भवन परिसर में विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने वर्तमान राजनीतिक पर कताक्ष करते हुए बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा "सीएम नीतीश ने अपनी पार्टी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के हाथों में गिरवी रख दी है. किस परिस्थिति में सीएम नीतीश कुमार बिहार में लालटेन की पार्टी के साथ जाकर मिल गए. उन्होंने कहा उपेंद्र कुशवाहा ने हमेशा शोषित, पीड़ित, गरीब और आमजनों की आवाज उठाने का काम किया. मैनें कभी पद के लिए राजनीति नहीं की है. आमजनों की आवाज को जब भी दबाने का प्रयास किया गया. मैनें हमेशा उनके पक्ष में खड़े रहकर जोरदार ढंग से उनकी आवाज को उठाने का काम किया."
उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा
उन्होंने आगे कहा कि वो राजनीति सत्ता के लिए नहीं करते. सेवा के लिए करते हैं. सत्ता की ताकत न्याय दिलाने के लिए होनी चाहिए. सत्ता सुख सुविधा के लिए नहीं होनी चाहिए. ईमानदार कार्यकर्ता वह है जो सत्ता त्याग कर आम लोगों की सुख दुःख में उनका साथ दे. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के नीति और सिद्धांतों को जिला, प्रखंड, पंचायत के साथ-साथ बूथों तक ले जाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि 2005 के पहले का बिहार या नया बिहार बनाना चाहते हैं, फैसला आपको करना है. बिहार में फिर से पुराना मंजर दिखने लगा है. बिहार का कोई विकल्प है तो राष्ट्रीय लोग जनता दल है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने रास्ता जरूर बदला है, लेकिन लक्ष्य नहीं बदला है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बिहार में कैसा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस? सर्वे के आंकड़ों ने सबको चौंकाया