नालंदा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने के प्रयासों के बाद से देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार की राजनीतिक गलियारों में न केवल चर्चा है बल्कि इसे लेकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया गया है. ऐसे में नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी चुटकी ली है.
बिहार के राजगीर में राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी (आरएलएसपी ) द्वारा तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन शुक्रवार शाम को किया गया है. इस शिविर में बिहार के अलग-अलग जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया फिर उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेताओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत इसका उद्घाटन किया गया, यह शिविर आज यानी 29 अप्रैल को भी चलेगा जिसमें राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में चर्चा की जाएगी.
नीतीश पर जमकर बरसे कुशवाहा
उद्घाटन भाषण के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ''हम पर नीतीशजी कॉमेंट करते हैं कि जब मन होता है आते हैं और जब मन होता है चले जाते हैं, मगर हम बदलते हैं संघर्ष के लिए. मगर नीतीश जी जब भी बदलते हैं सत्ता के लिए. सत्ता के लिए उन्होंने जिसके विरोध में चुनाव लड़ा था. कुर्सी की लालच में हमेशा बदलते रहते हैं, हम जब भी बदलते हैं सदन से सड़क की ओर संघर्ष के लिए बदलते हैं.
वहीं अपने कार्यकर्ताओं के सामने नीतीश कुमार को पलटी मार कहे जाने और फिर दल बदले जाने के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा-''कहा बड़ा भाई करें तो रासलीला छोटा भाई करे तो कैरक्टर ढीला.'' उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों को याद होगा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर को आप ही ने कपटी ठाकुर कहा था किसी और ने नहीं कहा था.
इसे भी पढ़ें: Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर कोर्ट में दायर याचिका से सीएम नाराज, नीतीश कुमार के बयान पर उठने लगे सवाल