पटना: जेडीयू में मचे घमासान के बीच अब कहा जा रहा कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इस बारे में एबीपी न्यूज ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) से फोन पर बातचीत की है. ललन सिंह ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारी की सूची जारी नहीं हुई है. इसलिए कोई अभी राष्ट्रीय पदाधिकारी या प्रदेश पदाधिकारी नहीं हैं. नई सूची मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विमर्श होने के बाद जारी की जाएगी. 


उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ एमएलसी हैं


ललन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि इस वक्त संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष कोई नहीं है. कुशवाहा सिर्फ एमएलसी  हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस बयान के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सिंह का साफ तौर पर कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा केवल एमएलसी हैं. यानी कि पार्टी में उनकी और कोई पोस्ट नहीं है. ललन सिंह ने सोमवार को कुशवाहा पर भी कई तरह की प्रतिक्रिया दी है. जैसे मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि पार्टी में सम्मान और पर्याप्त इज्जत देने के बाद भी उनके ऐसे तेवर दिख रहे हैं. यही बात ललन सिंह ने भी बोली है. उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही चुनाव हुआ है और उस पद पर वो खुद हैं.


जेडीयू कर चुकी है किनारा


बता दें कि इसके पहले उमेश कुशवाहा की ओर से कह दिया गया है कि उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बुलाई जा रही बैठक में जेडीयू की ओर से कोई नहीं जाएगा. कुल मिलाकर जेडीयू ने अब आहत होकर पूरी तरह से उपेंद्र कुशवाहा से किनारा कर लिया है. ललन सिंह ने .ये भी कहा कि अगर कोई भी पार्टी का व्यक्ति पार्टी के खिलाफ काम करता है तो इस पर विधान परिषद के सभापति ही कोई कार्रवाई कर सकते हैं. यानी कि जेडीयू कहीं न कहीं अब चाह रही कि कुशवाहा पर कार्रवाई हो.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा को JDU की तरफ से करारा जवाब, प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी, मीटिंग में कोई गया तो...