Upendra Kushwaha: पटना में गुरुवार को उपेंद्र कुशवाहा महात्मा फुले समता परिषद द्वारा आयोजित "भारत लेनिन" अमर शहीद जगदेव प्रसाद जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने फिर नीतीश कुमार और आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने कभी किसी की चिंता नहीं की है. मेरी पार्टी कमजोर हो रही है. जिन्होंने नीतीश कुमार को मजबूत बनाया, आज वो सहमे हुए हैं. कहा कि आरजेडी के साथ जो डील हुई है वो बता दें नहीं तो हमलोग खुद एक्शन लेंगे.
'क्यों आरजेडी के लोग आपको मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते'
कुशवाहा ने आगे कहा कि आरजेडी के साथ क्या डील हुई है इस बात की जानकारी दें. क्यों आरजेडी के लोग आपको मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं? जनता जिसे ताकत देती है वो सत्ता में होते हैं. वह नीतीश कुमार तो ताकत देना चाहते हैं, लेकिन हम लोग संशकित हैं. नीतीश कुमार को लवकुश, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित अलग-अलग समुदाय के लोगों ने ताकत दी है. नीतीश बता दें कि आरजेडी के साथ क्या डील हुई थी. आप बताएंगे तो उसके मुताबिक हम लोग एक्शन लेंगे. कहा कि जो भी डील हुई है वो बता दें नहीं तो हम लोग अपने मुताबिक एक्शन लेंगे. आगे गंगा और शंकर की कहानी सुनाकर जेडीयू नेता बोले कि सत्ता को शंकर की जटा में मत उलइााइए.
'जेडीयू के नेता कार्यकर्ता और समर्थक भ्रम में'
कहा कि 10 फिसदी लोगों की सत्ता की बात तो करते हैं, लेकिन गंगा जिस तरह से शंकर की जटा में फंस गई थी उसी तरह से यहां भी फंसाया जा रहा है. जेडीयू नेता ने आगे नीतीश के करीबी नेताओं पर निशाना साधा. कहा कि आज जेडीयू के नेता कार्यकर्ता और समर्थक भ्रम में हैं. आरजेडी के लोग बार–बार नीतीश कुमार से सीएम की कुर्सी छोड़ने को बात कहते हैं. मुझे शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने से रोका गया. जेडीयू की मजबूती के लिए नीतीश कदम उठाएं. आरजेडी के साथ जो भी डील तय हुई है उसके बारे में बताएं. पार्टी कमजोर हो रही. लोगों को अलग किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ‘नीतीश के अधिकारी मनमानी कर रहे’, केके पाठक के वीडियो पर BJP का हमला, कहा- प्रशासन पर CM का कोई कंट्रोल नहीं
यह भी पढ़ें-