Upendra Kushwaha Rajya Sabha Candidate: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने मंगलवार (02 जुलाई) को बड़ा बयान दिया है. बिहार की राजनीति से जुड़ी यह खबर है. सम्राट चौधरी ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे.


सम्राट चौधरी ने कहा है कि यह सबकी सहमति से फैसला लिया गया है. एनडीए के सभी साथी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार, सभी लोगों के सहयोग से उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जाएंगे.


बिहार में खाली हुई हैं राज्यसभा की दो सीटें


वहीं दूसरी ओर बातचीत में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरा एनडीए मिलकर 75 प्रतिशत सीटों को हमने जीता है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग गलती से जीत गए हैं. नीतीश कुमार ने कहा है कि अगले चुनाव में वो भी नहीं जीत पाएंगे बेफिक्र रहिए. दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं.


काराकाट लोकसभा सीट से हारे हैं उपेंद्र कुशवाहा


आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए से ही काराकाट सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे. उन्हें बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. अब एनडीए ने बड़ा दिल दिखाया है.


बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा 2010 से 13 के बीच उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. 2014 में समता पार्टी की स्थापना की थी. 2014 में राष्ट्रीय समता पार्टी से चुनाव लड़े. काराकाट से 16वीं लोकसभा के लिए वह चुने गए. जेडीयू में भी रहे. हालांकि जेडीयू से अलग होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से पार्टी बनाकर एनडीए के साथ हैं. काराकाट सीट से 2024 में हुए चुनाव में उन्हें एनडीए से मौका तो मिला लेकिन माना जा रहा है कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने उनका खेल बिगाड़ दिया. ना पवन सिंह जीते और ना ही उपेंद्र कुशवाहा जीत सके. ऐसे में यहां से माले के राजा राम सिंह ने बाजी मार ली.


यह भी पढ़ें- 'राहुल गांधी को...', हिंदुओं को हिंसक बताने पर शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस सांसद को दिया जवाब