पटना: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना आ रहे हैं. पटना में उनके स्वागत के लिए पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह के बाबत पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि, केंद्रीय मंत्री के स्वागत समारोह में उपेंद्र कुशवाहा शामिल नहीं होंगे. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
जेडीयू में कोई गुटबाजी नहीं
उन्होंने कहा, "आरसीपी सिंह पटना आ रहे है, इस बात की जानकारी मुझे पार्टी दफ्तर से नहीं मिली है. ना ही कोई पत्र आया है. तो मैं कैसे शामिल हो सकता हूं. मुझे अपने कार्यक्रम के तहत जहानाबाद जाना है." पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा, " पार्टी में जो लोग गुटबाजी के चक्कर में पड़ेंगे, उनका नुकसान होना निश्चित है. लेकिन जेडीयू में कोई गुटबाजी नहीं है."
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, " आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए बनाए गए बैनर पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर गायब होना बर्दाश्त के बाहर है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पार्टी में उनकी जो भूमिका है, उसे सबको समझना चाहिए."
ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी जेडीयू
इधर, जेडीयू में पनप रहे मनमुटाव पर आरजेडी ने हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, " जेडीयू में जिस तरह से खेमेबाजी और गुटबाजी दिख रही है, इससे ये स्पष्ट हो गया है कि जेडीयू दो टुकड़ों में बंट गई है. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गंभीर सवाल किए हैं. स्वागत समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है. पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर गायब है. इस संबंध में जेडीयू नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. आने वाले दिनों में जेडीयू ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी. पार्टी नेताओं की नाराजगी का खामियाजा जेडीयू को भुगतना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें -
Dhanbad Judge Murder: जज उत्तम आनंद की हत्या मामले में सूचना देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम