पटना: बिहार की राजनीति में घमासान मचा है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के जेडीयू छोड़ने की अटकलें काफी तेज है. उधर, शनिवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ओर से भी बयान आया था कि सबकी अपनी मर्जी. शनिवार को बीजेपी नेता निखिल आनंद ने ट्वीट जारी करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने लिखा कि एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार ने बुरी तरह से ठगा है. मुख्यमंत्री चाहते कि कुशवाहा समाज उनपर ही आश्रित हो.


निखिल आनंद ने किया इशारा


बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने शनिवार को नीतीश कुमार की कही गई बातों पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि “उपेंद्र कुशवाहा जी एक बार फिर नीतीश कुमार के हाथों बुरी तरह ठगे गए.नीतीशजी चाहते हैं कुशवाहा समाज उनपर आश्रित रहे और इस समाज का कोई व्यक्ति कभी नेता नहीं बने. अतः उपेन्द्रजी का यूज ऐंड थ्रो कर दिया. कुशवाहा के खिलाफ अभियान में लगी नीतीशजी की किचेन कैबिनेट की चौकड़ी भी जीत गई. कुल मिलाकर बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार ने कुशवाहा को यूज एंड थ्रो किया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री पद के लिए उपेंद्र कुशवाहा के दावेदारी की खबरें थी. इस पर नीतीश कुमार ने साफ इनकार कर दिया था.



बीजेपी नेताओं से कुशवाहा की दिल्ली में मुलाकात


कुशवाहा फिलहाल दिल्ली में हैं. कहा कि वो अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आए हैं. गौर करने वाली बात रही कि वहां बीजेपी के कई नेताओं से उनके साथ अस्पताल में पहुंचकर मुलाकात की है. अटकलें लगाई जा रही कि जल्द ही कुशवाहा बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट खबरें नहीं आई हैं. बिहार की राजनीति में ये अक्सर चलता रहा है. बीते साल के अगस्त में ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार बनाई जिसमें तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. कुशवाहा की भी चाहत है कि उनको बिहार सरकार में किसी मंत्री का पद मिले.


यह भी पढ़ें- Arrah News: सुधाकर सिंह फिर नीतीश पर हमलावर, कहा- CM को बस सत्ता से मतलब, बार-बार सरकार बदलते नहीं होता विकास