Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी यात्रा में खोला CM नीतीश के खिलाफ मोर्चा, कहा- 'मुख्यमंत्री को नहीं होने देंगे सफल'
Bihar Politics: मंगलवार को विरासत बचाओ- नमन यात्रा की शुरुआत हो गई है. मोतिहारी में जनता के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में बहुत कुछ कहा है.
पटना: उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को विरासत बचाओ- नमन यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधन करने के दौरान कई बातें कहीं और नीतीश कुमार पर हमला बोला. कुशवाहा ने बिहार में पेश हुए बजट पर भी शायरी में तंज कसा. उन्होंने बिहार के बजट में पेश हुए आंकड़ों को झूठा बताया. साथ ही मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि उससे कोई समाधान हुआ क्या? वो समाधान नहीं उनकी समापन यात्रा थी.
नीतीश कुमार को नहीं होने देंगे सफल
उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से 2005 से पहले वाली स्थिति में ले जाने की साजिश हो रही है, लेकिन वो ऐसा होने नहीं देंगे और गांधी, लोहिया, जे.पी. और कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय की धारा को सूखने नहीं देंगे. कहा कि उसमें कुशवाहा समाज के लोगों का भी हिस्सा है, दलितों का हिस्सा है, सवर्णों समेत कई लोगों की हिस्सेदारी है. सबको उनका हक मिलना चाहिए. कहा कि नीतीश कुमार अपने लोगों में उत्तराधिकारी नहीं देख रहे. वो पड़ोसी में देख रहे और उन लोगों में देख रहे जिसने बिहार को बर्बाद कर दिया.कहा कि बिहार को चौपट कर दिया. जेडीयू ने जो संकल्प लिया है उसको किसी भी हाल में सफल नहीं होने देंगे. आगे कहा कि महात्मा गांधी के विचार, आदर्श और मूल्य हमें अंधकार और अन्याय से लड़ने की ताकत देते हैं.
सबके हक के लिए लड़ेंगे
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने पश्चिम चम्पारण में आयोजित जनसभा में यह विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से अंधेरे और उन्माद की तरफ ले जाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम ऐसा होने नही देंगे. नई पार्टी के गठन का मकसद की जानकारी लोगों को देते हुए कहा कि हम लव-कुश समाज पिछड़े- अतिपिछड़ो, महादलितों, अकलियतों और सामान्य जाति के हक़ हकूक को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अभ बुधवार को यात्रा के दुसरे दिन वे मुज़फ्फ़रपुर के लिए रवाना होंगे और स्वतंत्र सेनानी जुब्बा साहनी को नमन कर अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे. यात्रा 6 मार्च को सिवान में खत्म होगी.
यह भी पढ़ें- Rabri Devi का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- 'लालू यादव के कारण बिहार में भाजपा डर रही', बोलीं- झेलते रहेंगे