पटना: बिहार की राजधानी पटना से गुरुवार को पब्लिक टॉयलेट में विस्फोट का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र के पटनदेवी मंदिर के पास स्थित पब्लिक टॉयलेट में गुरुवार की सुबह अचानक धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बम विस्फोट की आशंका जताते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इस धमाके में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाका किस वजह से हुआ है.
स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
इधर, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यह पब्लिक टॉयलेट जो पटनासाहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के फण्ड से मंदिर की जमीन पर बनाया गया है, उसमें ठेकेदारों ने निर्माण के वक़्त गैस पाइप नहीं लगाई थी और इसी वजह से यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि विस्फोट काफी जोरदार था. गनीमत थी कि उस वक्त ज्यादा लोग टॉयलेट में मौजूद नहीं थे. उनकी मानें तो यह हादसा केवल ठेकेदारों की लापरवाही के वजह से हुआ है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में योगी मॉडल चलेगा या नीतीश मॉडल? जेडीयू और बीजेपी में ठनी
क्या लालू की जगह लेने की तैयारी में हैं तेजस्वी? पार्टी कार्यालय में हुए इस बदलाव ने किया इशारा