जेल में कैदी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, मौत की वजह न बताने का लगा रहे हैं आरोप
मृतक की बेटियों की माने तो बीते सप्ताह 22 जनवरी को कृपाली जेल गए थे तो वो बिल्कुल स्वस्थ थे.लेकिन अचानक मौत कैसे हो गयी.
पुर्णिया: पुर्णिया में कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन पर साजिश का आरोप लगा रहे हैं कैदी के परिजन.मामला पुर्णिया केंद्रीय कारा का है जहां बीती रात मर्डर केस के अभियुक्त कृपाली मंडल की मौत गयी. मौत की खबर मिलते हीं इसके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.
जेल से देर रात बेटे का आया कॉल-पिताजी नहीं रहे
परिजनों ने बताया कि बीती रात कृपाली मंडल के बेटे जो उसी केस में अभियुक्त हैं, उनका जेल से फोन आया कि पिताजी अब नहीं रहे. खबर मिलते हीं सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जहां कृपाली मंडल की बेटियों ने आरोप लगाया कि उनके पिता की मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है.मृतक की बेटियों की माने तो बीते सप्ताह 22 जनवरी को कृपाली जेल गए थे तो वो बिल्कुल स्वस्थ थे.लेकिन अचानक मौत कैसे हो गयी.
6 साल से चल रहा है हत्या का मामला-आज होनी थी सुनवाई
6 साल पहले बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में चमकलाल मंडल नामक एक व्यक्ति की हत्या हो गयी थी. जिसके आरोप में कृपाली मंडल सहित आधा दर्जन पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें कृपाली मंडल, उनके दो बेटे, एक भतीजा , पत्नी तथा बेटी आरोपित थे. पत्नी व बेटी को छोड़ बाकी सभी 4 पुरुष आरोपित को 22 जनवरी को हिरासत में लिया गया था. आज कोर्ट में कृपाली मंडल के जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन देर रात ही कृपाली की मौत हो गयी.