पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने कलाकारों की एक झलक पाने के लिए सड़क जाम कर दिया. इस वजह से घंटों आवागमन बाधित रही. हालांकि, बाद में पटना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया. घटना जिले के फतुहा थाना के फतुहा फोरलेन की है.


दरसअल, होली के मद्देनजर फतुहा थाना क्षेत्र स्थित छपाक वाटरपार्क में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का कार्यक्रम ‘होली के रंग, खेसारी और अक्षरा के संग’ आयोजित किया गया था. इसमें दोनों कलाकार शामिल होने वाले थे. शिवन्ता एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की एंट्री फीस काफी अधिक थी. ऐसे में खेसारी और अक्षरा को देखने के लिए लोग सड़क पर जुट गए.


इस दौरान हंगामा हो गया, जिसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. फतुहा थानाध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि छपाक वाटरपार्क में आयोजित खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने काफी बवाल किया, जिसके कारण अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी. हालांकि, पुलिसबल ने लोगों को शांत कराकर वापस भेज दिया था. फिलहाल हंगामे के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.


बता दें कि कोरोना के सेकेंड वेव को देखते हुए बिहार सरकार  ने होली के मद्देनजर आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद राजधानी पटना में प्रशासन के नाक के नीचे इतनी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कोरोना सबंधित तमाम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.


इधर, कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ही उन्हें कार्यक्रम की अनुमति दी थी. वहीं, दूसरी ओर संबंधित थाना के एसएचओ का कहना है कि उन्हें इसबात की जानकारी तक नहीं. उन्हें फिल्म की शूटिंग की बात कही गई थी.


यह भी पढ़ें - 


केंद्र-बिहार में बीजेपी की साथी जेडीयू बंगाल-असम में अकेले लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों को बांटे सिंबल

बिहार: हत्याकांड के इकलौते गवाह की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, आज कोर्ट में देनी थी गवाही