मंत्री सम्राट चौधरी के निजी आवास के बाहर हंगामा, जिद पर अड़े ग्राम रक्षा दल के कर्मी, कहा- गोली मरवा दे सरकार
कर्मियों ने कहा, " आखिर सरकार क्यों दोहरी नीति अपना रही है. कब तक हम मुफ्त में सेवा देते रहेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे. आज आर या पार होकर रहेगा. सरकार हमें गोली मरवा दे या नौकरी स्थायी करे."
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के निजी आवास के बाहर सोमवार को जमकर बवाल हुआ. कई सालों से वेतनमान और नौकरी स्थायी करने की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने पंचायती राज मंत्री के निजी आवास को घेर लिया. वहीं, बैनर, लाठी, पेट्रोल, डीजल और टायर हाथ में लेकर प्रदर्शनकारियों ने मंत्री आवास के बाहर जमकर बवाल काटा. हालांकि, मंत्री की ओर से अश्वासन मिलने के बाद सभी प्रदर्शनकारी वापस लौट गए. फिलहाल स्थिति सामान्य है.
बीजेपी कार्यालय के बाहर किया था हंगामा
दरअसल, अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल के कर्मी लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी कार्यालय के बाहर भी उन्होंने प्रदर्शन किया था. हालांकि, पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया था. प्रदर्शन में शामिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर पासवान ने बताया कि उस दिन बीजेपी कार्यालय के बाहर से उन्हें खदेड़ दिया गया था. लेकिन आज उन्हें कोई खदेड़कर दिखाए. कई सालों से सिर्फ वर्दी-पेटी, टॉर्च के सहारे नौकरी करते आ रहे हैं. क्या हमारे बाल-बच्चे और परिजन नहीं हैं.
उन्होंने कहा, " आखिर सरकार क्यों दोहरी नीति अपना रही है. कब तक हम मुफ्त में सेवा देते रहेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे. आज आर या पार होकर रहेगा. सरकार हमें गोली मरवा दे या नौकरी स्थायी करे और वेतनमान दे. नहीं तो हम आत्मदाह करने पर भी मजबूर होंगे. वहीं, संयोजक कैलाश शाह ने बताया कि ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: JDU नेता ने बताई सहनी की 'हैसियत', कहा- VIP अभी इतनी भी बड़ी नहीं कि कर दे सत्ता पलट
अगर आपको भी है ईयरफोन लगाने की लत तो पढ़ें ये खबर, बिहार में सामने आई चौंकाने वाली घटना