पटना: बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय की ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. विवादित बयानों को एक तरह जहां विपक्ष के नेता सही बताते हुए मुख्यमंत्री को घेर रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार की 'फौज' हर वार पर पलटवार कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जेडीयू एमएलसी और प्रवक्ता संजय सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने वालों को फटकार लगाई थी. साथ ही ये चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों की उंगली काट ली जाएगी. 


आरजेडी ने ट्वीट कर कही ये बात


जेडीयू एमएलसी के इस बयान पर आरजेडी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बयान को लेकर पार्टी ने एमएलसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा, " नीतीश कुमार की गुंडई देखिए. इनका एक विधान पार्षद नीतीश कुमार को निकम्मा, नाकारा, भ्रष्ट,स्वार्थी, कुर्सीवादी, सिद्धांतहीन, विचारहीन और लक्ष्यहीन कहने पर कह रहा है कि उंगली काट देंगे. ये कैसी भाषा और अराजकता है? ऐसे तो निकम्मे नाकारे नीतीश कुमार पूरे बिहार का उंगली कटवा देंगे?" 




जेडीयू एमएलसी ने कही थी ये बात


मालूम हो कि बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहा था. साथ ही उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बताकर जेल भिजवाने की बात कही थी. बीजेपी एमएलसी के इसी बयान से जेडीयू के सभी नेता खफा हैं. बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा था कि एनडीए सरकार के नेता नीतीश कुमार हैं और टुन्ना पांडे बीजेपी से एमएलसी हैं. वो लगातार हमारे नेता के ऊपर हमला कर रहे हैं. वो आदमी नीतीश कुमार को जेल भेजने की बात कहता है. लेकिन वो जान ले कि कोई माई का लाल नहीं जो भ्रष्टाचार का आरोप नीतीश कुमार पर लगा सके और ये जो उंगली उठा रहे हैं, उनका उंगली काट ली जाएगी."


संजय सिंह ने कहा था, " हमलोग ईंट का जवाब पत्थर से देंगे क्योंकि हमलोगों के पास भी जुबान है. अगर वो इस तरह की भाषा का प्रयोग करेंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे. हर बार बीजेपी के नेता हमारे नेता पर वार करते हैं. एक भी जेडीयू नेता ऐसा नहीं जिसने किसी भी बीजेपी नेता पर कोई हमला किया हो. लेकिन हमलोग के पास भी जुबान है, हम कोई अपाहिज नहीं, हम भी करारा जवाब देंगे."


यह भी पढ़ें -


स्वास्थ्य व्यवस्था देखने के लिए उतरे तेज प्रताप यादव, सदर अस्पताल में स्थिति देख भड़के; कहा- सब फेल


बिहारः JDU के जिलाध्यक्ष ने BJP एमएलसी की खोली पोल, बताया किस मामले में जेल गए थे टुन्ना पांडेय