UPSC IAS Toppers 2023: बक्सर की सेकेंड टॉपर गरिमा ने यूपीएससी एस्पायरेंट को बताया सक्सेस मंत्र, जानें क्या कहा
Garima Lohia: यूपीएससी के रिजल्ट आने के बाद बक्सर गरिमा लोहिया सुर्खियों में आ गई हैं. गरिमा लोहिया ने एबीपी से बातचीत में यूपीएससी की तैयारी के संबंध में जानकारी दी.
![UPSC IAS Toppers 2023: बक्सर की सेकेंड टॉपर गरिमा ने यूपीएससी एस्पायरेंट को बताया सक्सेस मंत्र, जानें क्या कहा UPSC Civil Services Result 2022 Buxar second topper Garima Lohia told success mantra to UPSC aspirant ann UPSC IAS Toppers 2023: बक्सर की सेकेंड टॉपर गरिमा ने यूपीएससी एस्पायरेंट को बताया सक्सेस मंत्र, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/500a3a481a6d878296ab05f6bbb720af1684848969693624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 के परीक्षा परिणाम (UPSC Civil Services Result 2022) घोषित कर दिया है. इस परिणाम में बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया (Garima Lohia) ने पूरे देश में सेकेंड टॉप की है. इसकी सूचना मिलते ही बक्सर के लोगों के साथ-साथ बिहार के लोग खुशी से झूम उठे. गरिमा ने सेकंड टॉपर आकर पूरे देश में अपना परचम लहराया है. बक्सर जिले में बधाइयों का तांता लगने लगा है. गरिमा शहर के बंगला घाट के रहने वाले स्व. मनोज कुमार लोहिया की दूसरी पुत्री हैं. घर में मां सुनीता लोहिया ने गरिमा को इसके लिए प्रेरित किया और हर वक्त गरिमा का उन्होंने साथ दिया. गरिमा ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि जरूरी नहीं है कि पढ़ाई कई घंटे करें, दो घंटे ही पढ़ें लेकिन मन लगाकर पढ़ें.
'लॉकडाउन में शुरू की थी तैयारी'
गरिमा शहर के वुड स्टॉक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पाने के बाद सनबीम भगवानपुर से इंटर की पढ़ाई की. इसके बाद किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली से स्नातक की. कॉमर्स की छात्रा रही गरिमा ने बताया कि इसी लॉकडाउन में उसने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. पहले कुछ सोशल मीडिया पर कोर्स के बारे में देखा, जिसके बाद ऑनलाइन कुछ किताबें मंगाईं. तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए कोचिंग भी ज्वाइन किया और अब इसका परिणाम आ गया है.
गरिमा ने इसका श्रेय अपनी मां को दीं
गरिमा ने मीडिया से बातचीत में इसका श्रेय अपनी मां को दिया. इसके अलावा भी गरिमा ने कई बातें साझा कीं. साफ कहा कि जो परिश्रम करेंगे उनके लिए सफलता बहुत दूर नहीं है. बता दें कि गरिमा के पिता मनोज कुमार लोहिया का निधन आठ साल पहले ही हो चुका था.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Tweet: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के कोर्ट में मानहानि का केस, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)