पटना: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीएसई 2022 (UPSC CSE Result 2022) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी (UPSC) के रिजल्ट में बिहार का बोलबाला रहता है. इस बार बक्सर की गरिमा लोहिया (Garima Lohia) को दूसरा स्थान मिला है, जो प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है. गरिमा के इस उपलब्धि पर बिहार के राजनीतिक दिग्गजों ने बधाइयां भी देने शुरू कर दिए हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने ट्वीट कर गरिमा को शुभकामनाएं दी हैं.
तारकिशोर प्रसाद ने दी बधाई
तारकिशोर प्रसाद ने लिखा है कि 'संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बिहार के बक्सर निवासी गरिमा लोहिया ने देश में टॉप सेकेंड किया है. बिहार की बेटी की इस अभूतपूर्व कामयाबी के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं'
लड़कियों का रहा बोलबाला
यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार टॉप 5 में तीन लड़किया हैं. इसमें से इशिता किशोर ने टॉप किया है और दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं. वहीं चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा हैं. जबकि टॉप 5 में 2 लड़के हैं तीसरे नंबर के उमा हरित एन और पांचवें नंबर के मयूर हजारिका.
ये है इस साल के टॉप टेन लिस्ट
1 इशिता किशोर
2 गरिमा लोहिया
3 उमा हरति एन
4 स्मृति मिश्रा
5 मयूर हजारिका
6 गहना नव्या जेम्स
7 वसीम अहमद भट
8 अनिरुद्ध यादव
9 कनिका गोयल
10 राहुल श्रीवास.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर. यहां होमपेज पर Examination या Results सेक्शन में जाएं. ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर UPSC Final Result पर क्लिक करें. ऐसा करते ही फिर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरे डिटेल डालें. ये डिटेल डालकर सबमिट कर दें. ऐसा करने के बाद download के ऑप्शन पर क्लिक करें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Tweet: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के कोर्ट में मानहानि का केस, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात