समस्तीपुरः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2020 की हुई अंतिम परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. इसमें समस्तीपुर के तीन युवकों ने सफल होकर जिले का नाम एक बार फिर से पूरे देश में रौशन किया है. इसमें सत्यम गांधी को 10वां, प्रशांत किरण को 144वां व अल्तमश गाजी को 282वां रैंक मिला है. पूसा प्रखंड के दिघरा गांव निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र सत्यम गांधी ने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की है. सत्यम के इस उपलब्धि पर उनके दादा सच्चिदानंद राय, पिता अखिलेश कुमार, मां मंजू देवी, छोटा भाई शिवम गांधी के साथ-साथ ग्रामीण काफी खुश हैं.


सत्यम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय पूसा से की है. सत्यम के परिवार वालों ने कहा कि उसने केंद्रीय विद्यालय पूसा से 12वीं पास करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. दयाल सिंह कॉलेज से राजनीतिशास्त्र से वर्ष 2020 में स्नातक पास किया. सत्यम के पिता जहां केंद्रीय कृषि विवि पूसा के पौधा रोग एवं सूत्र कृमि विभाग में वरीय तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी मां एक सफल गृहणी हैं. छोटा भाई शिवम गांधी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज चंडीगढ़ से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रहा है. 


अल्तमश की उपलब्धि से घर में खुशी


वहीं समस्तीपुर के प्रशांत किरण ने यूपीएससी की अंतिम परीक्षा में 144वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं शहर के न्यू कॉलिनी निवासी व आरएसबी इंटर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक इम्तेयाज अहमद के इकलौते पुत्र अल्तमश गाजी ने यूपीएससी की परीक्षा में 282वां रैंक लाकर अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रौशन करने का काम किया है. अल्तमश गाजी ने सीपीएस स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा इरशाद अहमद, माता समीना खातून, बहन फलकनूर आदि को दिया है. इस उपलब्धि से अल्तमश के घर में खुशी है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar News: जीतन राम मांझी को विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, भगवान राम पर अनर्गल प्रलाप से बाज आएं


Road Accident: गोपालगंज में बेकाबू बोलेरो ने मुखिया के चुनाव प्रचार में निकले लोगों को कुचला, तीन की मौत