UPSC Results: आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही थी दिव्या तभी IAS में भी हुआ रिजल्ट, जानें बिहार के इस बेटी की सफलता के राज
Divya Shakti UPSC Rank: छपरा के जलालपुर प्रखंड के कोठेया की बेटी दिव्या को सिविल सेवा परीक्षा में 58वां रैंक मिला है. वर्ष 2019 में दिव्या को 79वां रैंक मिला था.
छपराः यूपीएससी (UPSC) में बिहार के छात्रों का जलवा फिर दिखा है. कई छात्रों ने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा को पास कर लिया तो वहीं कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने काफी कम संसाधन में रिजल्ट लाया है. इधर बिहार के छपरा की रहने वाली दिव्या शक्ति (Chapra Divya Shakti UPSC) की कहानी अलग है. दिव्या अभी आईपीएस (IPS) की ट्रेनिंग ले ही रही है कि उसका चयन इस बार आईएएस (IAS) के लिए हो गया है.
छपरा के जलालपुर प्रखंड के कोठेया की दिव्या ने इस बार सिविल सेवा परीक्षा में 58वां रैंक हासिल किया है. इसके पहले साल 2019 में भी दिव्या ने 79वां रैंक हासिल किया था. इसके बाद वो आईपीएस की ट्रेनिंग लेने के लिए हैदराबाद चली गई. डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह की बेटी दिव्या शक्ति ने दसवीं तक की पढ़ाई मुजफ्फरपुर से की. इंटर तक की पढ़ाई डीपीएस बोकारो (DPS Bokaro) से हुई है.
वर्ष 2019 में मिला हासिल किया था 79वां रैंक
दिव्या ने बीआईटी पिलानी (BIT Pilani) से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग (Engineering in Computer Science) की डिग्री ली और फिर अर्थशास्त्र से एमएससी किया. उसने अमेरिका की एक कंपनी में दो साल तक काम भी किया है. इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुट गई थी. वर्ष 2019 में सिविल सेवा की परीक्षा में 79वां स्थान प्राप्त किया था.
क्या है सफलता का राज?
दिव्या शक्ति का सपना था कि वह आईएएस बने. वर्ष 2019 में सिविल सेवा में 79वां रैंक लाकर आईपीएस (Divya Shakti IPS) की ट्रेनिंग लेने के लिए हैदराबाद गई लेकिन हिम्मत नहीं हारी. आईएएस के लिए दिन रात मेहनत कर पढ़ाई की. इसके बाद जाकर इस बार 58वां रैंक मिला है.
यह भी पढ़ें- Kaimur News: खनन विभाग के बड़ा बाबू और परिचारी पकड़े गए, विजिलेंस की कार्रवाई, बालू गाड़ी छोड़ने के लिए ले रहे थे घूस