पटनाः यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार (UPSC Topper Shubham Kumar) पटना के कदमकुआं स्थित अपने बचपन के उस स्कूल में गुरुवार को पहुंचे जहां उन्होंने पढ़ाई की थी. शुभम कुमार से मिलकर स्कूल के बच्चे और शिक्षक काफी उत्साहित दिखे. गर्मजोशी के साथ शुभम का स्वागत किया गया. इस मौके पर शुभम ने अपनी पुरानी यादों को संजोया और गुरुजनों से आशीर्वाद लिया.
शिक्षा के कारण ही मिली सफलताः शुभम
शुभम कुमार ने कहा कि बचपन में जब भी उनके पिता और चाचा यहां इस स्कूल में छोड़ जाते थे तो वह काफी रोते थे, लेकिन यहां के शिक्षक इस तरह समझाते थे कि वह रोना बंद कर देते थे. शुभम ने कहा, “स्कूल में कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मेरे गुरु जन मेरे माता-पिता की तरह नहीं हैं. आज मुझे यहां से जो शिक्षा मिली उसी के कारण मैं आज इस मुकाम पर हूं.” वहीं टॉपर शुभम कुमार ने बच्चों को सफलता के गुण भी सिखाए. कहा कि बच्चों को मोबाइल कम चलाना चाहिए. पैरेंट्स की बात माननी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने भी दी शुभम को शुभकामनाएं
बता दें कि शुभम कुमार पटना में हैं. बीते बुधवार को उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. सीएम ने शुभम का जोरदार तरीके से स्वागत किया था. इस दौरान मौके पर मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पंचायती राज्य विभाग के निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह और सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-