Bihar News: नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नबीन ने आज (8 अक्टूबर) प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वच्छता शहरी विकास का एक महत्वपूर्ण घटक है. जब लोग शहरी विकास के बारे में बात करते हैं, तो स्वच्छता, स्वच्छ जल और जलजमाव से मुक्ति ये तीन प्रमुख पहलू हैं. राज्य सरकार ने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए कई बड़े पैमाने पर परियोजनाएं शुरू की हैं और अब विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को भी बड़ी परियोजनाएं शुरू करने का अधिकार दिया गया है.


स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर मंत्री ने दी जानकारी


नितिन नबीन ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 74 स्कीम का काम पूरा हो गया है और 55 स्कीम में 70 प्रतिशत काम पूर्ण है. उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन को सरकार काफी महत्व दे रही है. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही इसके प्रबंधन पर क्लब किया गया है. नगर निगम को निदेशित है कि सेग्रीगेशन के मॉडल को भी ध्यान में रखना होगा क्योंकि सौलिड बेस्ड ग्रीन फ्यूनरल सिस्टम शुरू किया गया है. भागलपुर में यह प्रारंभ है और आने वाले समय में हर जिले में इसकी एक यूनिट बनाई जाएगी. स्मार्ट सिटी में आईसीसी में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर है जिससे शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में मदद मिलती है.






अपशिष्ट प्रबंधन पर विभाग का विशेष ध्यान


आगे मंत्री ने कहा कि विभाग के मुख्य बिंदुओं को प्रस्तुत किया गया है. इसमें आपने सरकार की प्राथमिकता को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, जो कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को महत्वपूर्ण महत्व देना है. जागरूकता अभियान के साथ-साथ हमने संपूर्ण अपशिष्ट प्रबंधन पर अपना होमवर्क किया है और जल्द ही इसे क्लस्टर अप्रोच के माध्यम से जमीन पर लागू करने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Haryana Election Results 2024: हरियाणा के रिजल्ट पर बिहार बीजेपी में उत्साह, प्रेम कुमार ने जीत की बताई बड़ी वजह