मुजफ्फरपुरः जिले के सदर अस्पताल से एक बार फिर लापरवाही वाली तस्वीर सामने आई है. यहां ना तो सफाई की व्यवस्था है और ना ही कचरों को फेंकने की कोई जगह. अस्पताल में नजर घुमाने पर सिर्फ गंदगी ही दिखेगी. बीते रविवार को एबीपी की टीम ने पहुंचकर अस्पताल का जायजा लिया तो कई कमियां दिखीं.
परिजनों के भी संक्रमित होने का खतरा बरकरार
सदर अस्पताल का मुआयना करने पर दिखा कि कैंपस में ही खुले में इस्तेमाल किए गए पीपीई किट और मास्क खुले में फेंके गए हैं. ठीक इसी जगह पर मरीज के परिजन और अस्पताल कर्मचारी अपनी दोपहिया वाहन भी लगाते हैं. इसके बगल में ही मरीजों के परिजन चूल्हा रखकर खाना भी बनाते हैं. अस्पताल में यही व्यवस्था रही परिजनों के भी संक्रमित होने का खतरा बरकरार रहेगा.
इस संबंध में अस्पताल में तैनात एक महिला गार्ड ने कहा कि छह बजे से उसकी यहां पर ड्यूटी है. उसके पहले ही किसी ने कचरा फेंका है. अस्पताल के ही एक किरानी ने कहा कि इसे अभी थोड़ी देर पहले ही किसी ने यहां फेंका है. हालांकि यह साफ है कि अस्पताल परिसर में फेंके गए सारे सामान मेडिकल आइटम से रिलेटेड थे इसलिए इसे बाहर से आकर किसी के फेंकने का सवाल ही नहीं होता.
डीपीआरओ ने कहा- मामले की कराई जाएगी जांच
इस मामले में अस्पताल अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर शख्त निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि किसी भी लापरवाही पर कड़ी करवाई की जाएगी. अभी मीडिया के माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना की सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ बॉयलर, चार मजदूर गंभीर रूप से जख्मी; मची अफरातफरी