कोविन पोर्टल में गड़बड़ी की वजह से वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, वैशाली के PHC में दो दिनों से नहीं लग रहा टीका
पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पूरे जिले में ऐसी समस्या नहीं है. पीएचसी लेवल पर ये समस्या है और इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा.
वैशाली: बिहार समेत देश भर में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. दूसरे चरण में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने खुद भी पटना स्थित आईजीआईएमएस में वैक्सीन लगवाई है. लेकिन, बिहार के वैशाली में पिछले दो दिनों कोरोना वैक्सीनेशन पर ब्रेक लग गया है. कोविन पोर्टल में गड़बड़ी की वजह से लोगों को टीका नहीं लगाया जा रहा है.
कोविन पोर्टल में आ गई है गड़बड़ी
दरसअल, वैक्सीनेशन की डेटा मेन्टेन करने के लिए बनाया गया पोर्टल खुल नहीं रहा. इस वजह से जिले के सभी पीएचसी में वैक्सीनशन ठप्प है. वैक्सीनशन सेंटर के बाहर ताला लटका हुआ है. इस संबंध में पीएचसी के प्रभारी ने बताया कि कई पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मी टीका लेने पहुंचे थे, लेकिन पोर्टल में गड़बड़ी की वजह से उन्हें वापस जाना पड़ा.
पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पूरे जिले में ऐसी समस्या नहीं है. पीएचसी लेवल पर ये समस्या है और इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सूबे के प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी थी.
60 साल से अधिक उम्र वाले लेंगे टीका
उन्होंने कहा था कि कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरा चरण में 60 साल से ऊपर की उम्र वाले लोग टीका लेंगे. उन सभी को सरकारी हॉस्पिटल में निःशुल्क टीका दिया जाएगा. वहीं, इस चरण में निजी हॉस्पिटल में भी वैक्सीन दी जाएगी. इस बाबत निजी अस्पताल में पूरी सुविधा रहेगी. टीका लगाने के लिए निजी अस्पताल 500 से 700 रुपये तक वसूल सकते हैं, जिसमें 100 रुपये सर्विस चार्ज और प्रति डोज 150 से 250 रुपये लगेंगे.
बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनशन के लिए बिहार के 50 हॉस्पिटलों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इन्हीं हॉस्पिटलों में टीका लगेगा. आम जनता इन हॉस्पिटलों की जानकारी कोविड 2.0 साइट पर जाकर देख सकती है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान- अब आजीवन वैलिड रहेगा STET सर्टिफिकेट, इन्हें मिलेगा लाभ बिहार: सहरसा में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर लूटे 7 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस