मधुबनीः ‘टीका एक्सप्रेस’ से 15 दिनों में हर वार्डों में दी जाएगी वैक्सीन, देखें कहां-कहां लगेगा कैंप
प्रत्येक ‘टीका एक्सप्रेस’ से हर दिन 200 लाभार्थियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य किया गया निर्धारित.शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के टीकाकरण में इजाफा लाने के लिए बना माइक्रोप्लान और रूट चार्ट.
मधुबनीः जिलाधिकारी अमित कुमार ने कोविड-19 ‘टीका एक्सप्रेस’ का सूरी हाई स्कूल परिसर से गुरुवार को उद्घाटन किया. मधुबनी के शहरी क्षेत्र में रहने वाले 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के इसके माध्यम से वैक्सीन दी जाएगी. लोगों को उनके घर के पास में ही टीका दिया जाएगा.
सभी 30 वार्ड में घूम-घूम कर होगा टीकाकरण
मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के सभी 30 वार्ड में वैन से घूम-घूम कर टीकाकरण किया जाएगा. ‘टीका एक्सप्रेस’ के जरिए मधुबनी में अगले 15 दिनों में संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना है, जिसके लिए हर दिन दो वार्ड में एक-एक वैन जाएगा. प्रत्येक ‘टीका एक्सप्रेस’ से हर दिन 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
शहरी क्षेत्र में माइक्रोप्लान और टीकाकरण सत्र
मधुबनी के जिलाधिकारी ने बताया 16 जनवरी से जिले में टीकाकरण किया जा रहा है. चौथे चरण में 18 वर्ष से अधिक 45 आयुवर्ग के बीच के युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है. कोरोना को मात देने के लिए एकमात्र विकल्प टीकाकरण ही है. शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण में इजाफा लाने के लिए माइक्रोप्लान तथा रूट चार्ट, सत्र स्थल के चयन, टीकाकरण दल, टीका एक्सप्रेस, मोबिलाइजेशन और लॉजिस्टिक अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में अपेक्षाकृत कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. ताकि टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. इसके लिए शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान बनाकर ‘टीका एक्सप्रेस’ द्वारा लाभार्थियों को उनके मोहल्ले या वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन संबंधित मोहल्ला या वार्ड में ही किसी सामुदायिक भवन अथवा विद्यालय आदि में किए जाने का निर्णय लिया गया है.
लक्ष्य प्राप्ति के लिए समन्वय बैठक का आयोजन
डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्र में बने अपार्टमेंट, घर, शहरी स्लम बस्ती, सब्जी मंडी, बाजार समिति, ऑटो रिक्शा तथा बस ओनर एसोसिएशन, स्ट्रीट वेंडर, महिला आरोग्य समिति, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह तथा उद्योग एसोसिएशन आदि को सम्मिलित किया जाएगा. जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, नगर निगम अथवा नगर परिषद, नगर निकाय के चयनित जनप्रतिनिधि एवं जीविका के पदाधिकारी आदि को सम्मिलित करते हुए समन्वय बैठक का आयोजन कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी.
टीकाकरण के लिए ली जाएगी इनकी मदद
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा टीकाकरण स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, पंजी व अन्य आवश्यक सामान की व्यवस्था की जाएगी. टीकाकरण के लिए मोबिलाइजेशन के काम में आईसीडीएस सहित सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान और अन्य सहयोगी संस्थाओं की मदद ली जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहार: अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूटे लाखों रुपए, फिर गोली मारकर कर दी हत्या