वैशाली: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के कई इलाको में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. बारिश की वजह से थाना और अस्पताल जलमग्न हो गया है. वहीं कई इलाकों के लोग जलजमाव की वजह से अपने घरों को छोड़कर खानाबदोश की तरह टेंट में रहने को मजबूर हो गए हैं. तस्वीर जिले के बिदुपुर की है, जहां थाने के अंदर तक पानी प्रवेेश कर चुका है. वहीं अस्पताल भी पूरी तरह पानी में डूब चुका है.



टेंट में रहने को मजबूर हैं लोग


दूसरी तस्वीर जिले के बेलसर इलाके की है, जहां पहले ही लोग बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहा थे, उसपर से दोबारा हुई बारिश ने हालात को बदतर बना दिया है. इलाके के खेत और मकान पानी में डूब चुके हैं. ऐसा में इलाके के लोगों ने ऊंचे जगहों पर शरण ले ली है और टेन्ट में रहने को मजबूर हैं.


प्रशासन की ओर से नहीं मिल रही मदद


इस संबंध में मनीषा कुमारी ने बताया कि इससे पहले बाढ़ आया तो घर बह गया, सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिला. अब बारिश की वजह से स्थिति और खराब हो गई है. पानी की वजह से 300 से 400 लोग हमलोग टेंट बना कर रह रहे हैं, प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रहा.