वैशाली: बिहार के वैशाली में पुलिस की ओर से डाक विभाग की जमीन कब्जा कर थाना बनाने का मामला का सामने आया है. डाक विभाग ने बिहार पुलिस पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. आरोप यह है कि पुलिस महकमे ने डाक की जमीन पर अवैध कब्जा कर आलिशान थाना बना लिया है.


शिकायत के बावजूद नहीं निकला हल


डाक विभाग के वरीय अधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी जमीन पर कब्जा कर आलिशान थाना बना लिया है. वहीं, कई सालों से जमीन खाली करने और जमीन से थाना हटाने को लेकर DM सहित अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल रहा है.


डाक विभाग के अधिकारियों को भगाया


जिले के पोस्टल सुपरिटेंडेंट का आरोप है कि वैशाली जिले के महनार में पुलिस ने जिस जमीन पर अपना मुख्यालय और थाना बना रखा है, उस जमीन पर पुलिस ने जबरन कब्जा किया है. स्थिति यह है कि अधिकारी जब थाने की जमीन नापने पुलिस कैम्पस पहुंचे तो पुलिसवालों ने डाक विभाग के वरिय अधिकारियों को भी हड़का कर भगा दिया.


कई सालों से चल रहा है विवाद


बता दें कि कब्जे वाली जमीन पर थाना भवन बनाने का विवाद पिछले कई सालो से चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को डाक विभाग के अधिकारी अपनी टीम और कागजातों के साथ महनार थाना पहुंच गए और थाने की जमीन नापने लगे. अधिकारियों ने बताया की जमीन डाक विभाग की है और विभाग अपनी जमीन की घेराबंदी करने पहुंची है. जमीन नापने के टेप और कर्मचारियों के साथ पहुंचे अधिकारी थाना परिसर में जमीन नापने की शुरुआत करने ही वाले थे कि थाने में मौजूद पुलिसवालों और थानेदार थाने से निकले और अधिकारियों को कैम्पस से भगा दिया.


अधिकारियों ने साधी चुप्पी


पुलिस वालों की दबंगई से नाराज सुपरिटेंडेंट साहब मौके पर भड़कते दिखे. उन्होंने कहा कि पुलिसवालों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है और वो गुंडागर्दी कर रहे हैं. इधर, इस पूरे मामले में जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है.