वैशाली: वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस और अपराधियों के बीच झड़प, तीन पुलिसकर्मी घायल
चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका गया तो वह पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए उनसे उलझ गया. काफी समझाने के बाद व्यक्ति घर चला गया. फिर अचानक तीन की संख्या में अपराधी आए और चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला बोला दिया.
![वैशाली: वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस और अपराधियों के बीच झड़प, तीन पुलिसकर्मी घायल Vaishali: Clash between police and criminals checking vehicle, three policemen injured ann वैशाली: वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस और अपराधियों के बीच झड़प, तीन पुलिसकर्मी घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/12045356/IMG_20200911_231649_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैशाली: जिले में शुक्रवार को पुलिस और अपराधी के बीच झड़प हो गई. इस हिंसक झड़प में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार एक युवक पुलिस चेकिंग के दौरान अनाप-शनाप बोलते हुए पुलिसकर्मी से भिड़ गया. इस घटना के आधे घंटे बाद तीन के संख्या में आए अपराधियों ने पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया और बीच सड़क पर ही मारपीट करने लगे.
वाहन चेकिंग कर रही थी पुलिस
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 3 अपराधियों में से एक को पकड़ लिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के चौहट्टा का है, जहां अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग लगाई गई थी.
तीन की संख्या में अपराधियों ने बोला हमला
चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका गया तो वह पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए उनसे उलझ गया. काफी समझाने के बाद व्यक्ति घर चला गया. फिर अचानक तीन की संख्या में अपराधी आए और चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी पर हमला बोला दिया. घटना में शामिल दो अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस मामले की कर रही जांच
इधर, घटना के संबंध में वैशाली एसपी मनीष ने कहा कि जिले के चौहट्टा के पास में टीम लगी हुई थी. अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से अलग-अलग जगह पर अफसर और सिपाही को लगाया जाता है. जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति चेकिंग के दौरान अनाप-शनाप बोलते हुए पुलिस से भीड़ गया. इस संबंध में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरसः बिहार में 1.55 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या, रिकवरी रेट 89.72 फीसदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)