वैशाली: कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे कॉन्ट्रेक्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतक का चाचा मुसाफिर राय ने बताया कि हमारा भूमि विवाद चल रहा था. दूसरे पक्ष के लोग बोलते थे कि तुमलोगों की जान मार देंगे. उन्हीं ने ऐसा किया है. विंदा राय साइट पर गया था. साइट से लौटने के दौरान उन्होंने उसे गोली मार दी है.
![वैशाली: कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे कॉन्ट्रेक्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस Vaishali: Contractor returning from construction site shot dead, police engaged in investigation ann वैशाली: कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे कॉन्ट्रेक्टर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/30003700/Screenshot_2020-09-29-18-53-51-532_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. बेखौफ अपराधी आएदिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार हाजीपुर-महनार सड़क पर सोमवार को देर शाम बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर समीप बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार की गोली मारकर हत्या की है.
साइट विजिट कर लौट रहा था वापस
बता दें कि हाजीपुर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया शाहपुर निवासी विंदा राय सड़क निर्माण कंपनी से जुड़ा था और सड़क की ढलाई का काम समाप्त कर घर लौट रहा था. इसी दौरान चकौसन हाट के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी और फायरिंग करते भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से ठेकेदार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इधर घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जताई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक का चाचा मुसाफिर राय ने बताया कि हमारा भूमि विवाद चल रहा था. दूसरे पक्ष के लोग बोलते थे कि तुमलोगों की जान मार देंगे. उन्हीं ने ऐसा किया है. विंदा राय साइट पर गया था. साइट से लौटने के दौरान उन्होंने उसे गोली मार दी है. इधर, सदर थाना के एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि विंदा राय तरैया के रहने वाले है और ठेकेदारी का काम करते थे. साइट पर ढलाई का काम चल रहा था यह वही देख कर वापस आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से आकर अपराधियों ने गोली मार दी है. मामले की जांच की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)