Hajipur Crime: दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला हाजीपुर, दो घायल
Bihar News: हाजीपुर के हिलालपुर में एक आपराधिक घटना हुई है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार जल्द अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हाजीपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद अपराध कम नहीं हो रहा है. जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों की बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना (Hajipur Firing) हुई है. इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. घटना के बाद क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
आपसी विवाद में हुई गोलीबारी की घटना
मामला जिले के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की घटना हुई है. इस विवाद में कई राउंड गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगी है. रमेश कुमार और पंकज कुमार नामक व्यक्ति को गोली लगी है. दोनों घायल को इलाज के लिए पुलिस ने हाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जांच में जुटी पुलिस
घायल रमेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार कई लोग दोनों तरफ से एक दूसरे पर फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान वो भी घटनास्थल पर मौजूद था. फायरिंग की घटना में उसको गोली पेट में लगी है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी हकीमुद्दीन ने बताया कि उसे घटना को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. उसने बताया कि गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगी है. इस मामले में जांच चल रही है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona News: पटना में बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं, जानें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का हाल